Janta Now
Muzaffarnagar : राममंदिर पर टिप्पणी के विरोध में पूर्व सभासद पर हुआ हमला..
उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar : राममंदिर पर टिप्पणी के विरोध में पूर्व सभासद पर हुआ हमला..

रिपोर्ट: मुहम्मद शाहनजर सिराज 

मुज़फ्फरनगर में राममंदिर पर टिप्पणी के विरोध में पूर्व सभासद पर हुआ हमला, मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक,दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवकों ने पूर्व नगर पंचायत सदस्य को मारपीट कर घायल कर दिया।

Muzaffarnagar में राम मंदिर पर टिप्पणी के विरोध में पूर्व सभासद पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घटना की जानकारी लगने पर पूर्व विधायक भी मौके पर पहुंचे। बुढ़ाना में राम मंदिर पर टिप्पणी के विरोध में दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवकों ने पूर्व नगर पंचायत सदस्य को मारपीट कर घायल कर दिया।गंभीर अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पूर्व विधायक उमेश मलिक भी मौके पर पहुंचे।

Muzaffarnagar : राममंदिर पर टिप्पणी के विरोध में पूर्व सभासद पर हुआ हमला..

नगर पंचायत के पूर्व सदस्य अमित कुमार गांधी का अपने ही पड़ोस के दूसरे समुदाय के आशु के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि आशु ने राम मंदिर निर्माण को लेकर टिप्पणी की थी। इसी बात को लेकर अमित कुमार का आशु के साथ विवाद हो गया।

 

आरोप है कि आशु ने कई युवकों के साथ एक साथ धारदार हथियार से उस पर हमला बोल दिया। इस हमले में वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे कस्बे की सीएचसी पर भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पूर्व विधायक उमेश मलिक दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सीएचसी पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

 

प्राथमिक उपचार के बाद अमित कुमार को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।बुढ़ाना इंस्पेक्टर आनंददेव मिश्र ने बताया कि घटना की तहरीर अभी तक नहीं मिली है। दोनों पक्षों के बीच समझौते की वार्ता चल रही है। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक यादव के निधन पर जताया दुख

jantanow

भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाललीलाओं के सुनाये प्रसंग

jantanow

व्रजपात से बचने के लिए दामिनी ऐप एवं सचेत एप डाउनलोड करें – जिलाधिकारी

सिसाना में श्री श्यामनाथ महाराज जी के भंड़ारे में उमड़ा जनसैलाब

Bhupendra Singh Kushwaha

मुजफ्फरनगर : के पचास गांवों में होगी आपदा प्रबन्धन योजना, दी जाएगी ट्रेनिंग, जाने क्या है ये योजना ?

jantanow

bharatiya jana sangh |धूमधाम के साथ मनाया गया जनसंघ का स्थापना दिवस

Bhupendra Singh Kushwaha

Leave a Comment