रिपोर्ट,सचिन सिंह चौहान
टूंडला 9 अप्रैल चैत्र मास के नवरात्रे पर्व माँ के दरवार में भजन व कीर्तन के माध्यम से माता रानी के दरबार में विधि विधान से अपने परिवार की खुशहाली हेतु माता रानी से भजन कीर्तन के माध्यम से प्रसन्न किये जाने के जतन में बेसुध हो कर संगीत के माध्यम पूजा अर्चना की गई।
स्टेशन रोड स्टेट बैंक के निकट विराजमान माता काली एवं भैरव मंदिर पर नव संवतसर वर्ष के आगमन पर संध्या कालीन की वेला पर माता के भजनों पर नृत्य करते हुए माता रानी के भक्ति गीत प्रस्तुत करती हुई माता बहने।