Janta Now
महुआ का पेड़
उत्तर प्रदेशबस्ती

बंजर भूमि पर चोरी से महुआ का पेड़ काटने पर बस्ती: ग्राम प्रधान के खिलाफ वन विभाग ने की कार्रवाई

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

कुदरहा ( बस्ती ) – कप्तानगंज वन रेंज के अंतर्गत विकासखण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत कोप में बंजर भूमि चोरी से महुआ का पेड़ काटने के मामले में ग्राम प्रधान जानकी देवी के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है ।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोप में गाटा संख्या -172 नवीन परती के नाम से दर्ज है जिसमें महुआ के पुराने पेड़ है । ग्राम प्रधान जानकी देवी ने बिना किसी जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दिए / बिना परमिट के चोरी से महुआ के पेड़ की कटान करवा रही थी । गाटा संख्या – 172 नवीन परती भूमि पर लगे महुआ के पेड़ की काटन को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया था । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महुआ की कटी लकड़ी को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की है और ग्राम प्रधान से वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि महुआ के पेड़ की कटी लकड़ी को सुरक्षित रखा जाएं और ग्राम पंचायत में बैठक करके लकड़ी की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करें । तथा लकड़ी की बिक्री की गयी धनराशि को सरकारी खाते में जमा का निर्देश दिया है ।महुआ का पेड़

आपको बता दे कि सरकारी भूमि पर लगे पेड़ को कटवाने के लिए पहले वन विभाग और एसडीएम को लिखित सूचना देना आवश्यक होता है । वन विभाग और एसडीएम को दिए गए लिखित सूचना के आधार पर वन विभाग पेड़ का मूल्यांकन करता है और मूल्यांकन की गई धनराशि को पेड़ काटने के बाद सरकारी खजाने में जमा करना आवश्यक होता है । इस संबंध में वन सुरक्षा प्रभारी / उड़ाका दल की टीम ने बताया कि ग्राम पंचायत कोप में एक पेड़ महुआ की बिना परमिट के कटान चल रही थी जो बंजर भूमि थी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंच कर ग्राम प्रधान जानकी देवी के खिलाफ कार्रवाई की गई है और सरकारी शासनादेश के अनुसार समस्त कार्रवाई पूरा करके लकड़ी की बिक्री की गई धनराशि को सरकारी खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया है एवं नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

Related posts

बालाजी रामलीला खेकड़ा में हुआ समाजसेवी मनुपाल बंसल का भव्य स्वागत

कप्तानगंज के सभी विद्यालयों में एक साथ आयोजित हुआ बाल नामांकन एवं स्वागत कार्यक्रम

विश्वविख्यात जैन तीर्थ बड़ागांव में मनाया गया पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव

विवेक जैन ( बागपत )

जालौन: जनप्रिय बहिन पूजा शुक्ला नेता जी ने अस्थाई गौशाला में भूसा की व्यवस्था की

आगरा : यातायात माह शुरु, पुलिस पढ़ाएगी यातायात के नियमों का पाठ

मैनपुरी : राधा स्वामी अस्पताल में डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से एक 17 वर्षीय किशोरी की गई जान 

jantanow

Leave a Comment