Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्ती

प्रेमिका से मिलने गये हेड कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती ( कप्तानगंज ) – कप्तानगंज थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल ने दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रात को लगभग 10 बजे लड़की से मिलने गया था और ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को पकड़ कर हाथापाई कर दिया था तथा मारपीट मामले में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कप्तानगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कप्तानगंज थाने पर तैनात सिपाही को बगैर किसी सूचना के दुबौलिया थाना क्षेत्र में पाए जाने के आरोप में उपरोक्त कार्यवाही की गई है ।

 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल का काफी समय से लड़की से मिलने आता जाता था और शुक्रवार रात को पुलिसकर्मी ने गांव में कई चक्कर लगाया तब ग्रामीणों को सक हो गया कि मामला कुछ गड़बड़ है । कुछ समय पश्चात ग्रामीणों ने मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस कर्मी के पीछे – पीछे गये तो पता चला कि वह गांव की एक लड़की से बातचीत कर रहा है । ग्रामीणों ने पुलिस कर्मी से पूछा कि इतनी रात में कहा टहल रहे हो ? तुम्हारा क्या नाम है ? तब पुलिस कर्मी ने कहा कि मैं टहल रहा हूं मैं गांजी पुर का निवासी हूं कप्तानगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत हूं । तब ग्रामीणों ने कहा कि सादे कपड़ों में लड़की के साथ क्या कर रहे हो ? तब ग्रामीणों की भीड़ देख पुलिस कर्मी भयभीत हो गया और लड़की भी हौचक्का हो गई और लड़की पुलिसकर्मी के बचाव में ग्रामीणों से अपील करने लगी ।

लड़की ने कहा कि हम लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं आप लोग पुलिसकर्मी को छोड़ दीजिए । हम लोग आपस में बाचतीत कर रहे हैं । मामला तूल पकड़ते देख इसकी सूचना ग्रामीणों ने दुबौलिया पुलिस को दी मौके पर दुबौलिया पुलिस पहुंच कर पुलिसकर्मी समेत कुछ ग्रामीणों को पकड़कर थाने में ले गई थी । दुबौलिया पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को थाने से छोड़ दिया है और कुछ ग्रामीणों को छोड़ने की तैयारी में है ।

 

इस सम्बंध में थाना प्रभारी दुबौलिया ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है और थाने पर बैठाये गये ग्रामीणों के परिजनों को बुलाया गया है । परिजनों के आने के बाद थाने पर बैठाये गये ग्रामीणों को परिजनों को सुदुर्प किया जायेगा । किसी भी तरफ से कोई तहरीर नही मिला है ।

घटना की जांच क्षेत्राधिकारी रुधौली सतेंद्र भूषण तिवारी को दी गई है क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी |

Related posts

प्रशिक्षण में किसी प्रकार की शंका होने पर प्रशिक्षण अधिकारी से जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें – जिलाधिकारी

jantanow

पंजाब में रहकर डियूटी करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम की नही हुई कोई विभागीय जांच

jantanow

फ़िरोज़ाबाद सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा

jantanow

Tundla news : साप्ताहिक बाजार बालों पर पालिका कर्मियों ने नकेल कसी नहीं लगने दिया फड़…

धरना प्रदर्शन को असफल बनाने की नियत से लोगो को किया गया गिरफ्तार

jantanow

Gyanvapi Masjid : अखिलेश ने कहा बीजेपी कुछ भी कर सकती है

jantanow

Leave a Comment