Janta Now
मृत्यु प्रमाण
उत्तर प्रदेशबस्ती

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाला मुख्य आरोपी सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी लालगंज पुलिस के गिरफ्त से बाहर

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती ( लालगंज ) – लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का मामला प्रकाश में आया था । जिसमें लक्ष्मेश्वर पाण्डेय पुत्र स्व० राम नारायन पाण्डेय ने आरोप लगाया था कि गांव के शिवशंकर पाण्डेय पुत्र पुरुषोत्तम पाण्डेय उम्र लगभग 48 वर्ष द्वारा मेरे पैतृक चल अचल संपत्ति हड़पना चाहता है तथा गरीब एवं असहाय होने के कारण कुछ जमीन कब्जा भी कर लिया गया है ।

शिव शंकर पाण्डेय व दीपक पाण्डेय पुत्र शिव शंकर द्वारा कूट रचना करते हुए छल पूर्वक अपना नया पहचान शिव शंकर के बजाएं जटा शंकर पुत्र देवी शरन के नाम से आधार कार्ड , निर्वाचन कार्ड , पैन कार्ड , आदि प्रपत्र तैयार करके शिव शंकर की मृत्यु दिनांक – 01-12-2023 को ग्राम भक्तुपर में दिखाते हुए कूट रचित अभिलेख तैयार करके तत्कालीन ग्राम पंचायत भुक्तुपुर सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी के माध्यम से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया गया है । तत्कालीन सचिव अजीत सिंह से मिलकर दिनांक – 27-12-2023 को परिवार रजिस्ट्रर में एक मात्र नया नाम से मकान नंबर से दर्ज करवा लिया गया है । शिव शंकर पाण्डेय के खिलाफ राम नारायन ने लालगंज थाने में NCR मुकदमा पंजीकृत कराया था ।

 

लालगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था तब मामले को न्यायालय में याचिका दाखिल किया गया था न्यायालय के आदेश पर कूटरचित कागजात तैयार करने के मामले में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था न्यायालय के आदेश पर शिव शंकर पाण्डेय पुत्र पुरुषोत्तम पाण्डेय , दीपक पाण्डेय पुत्र शिव शंकर पाण्डेय , तत्कालीन सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी एवं तत्कालीन सचिव अजीत कुमार सिंह के खिलाफ लालगंज पुलिस ने मु० अ० सं० – 22/2024 धारा 419,420,467,468,471,120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था । उक्त प्रकरण में आरोपी शिव शंकर पाण्डेय के जाल साजी का साक्ष्य मिलने पर दिनांक – 05-02-2024 को शिव शंकर पाण्डेय को जेल भेजा जा चुका है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरी गिरफ्तारी दिनांक – 22-03-2024 को तत्कालीन सचिव अजीत सिंह की हुई है ।

 

सचिव अजीत सिंह पर परिवार रजिस्ट्रर में नाम दर्ज करने का आरोप है जबकि मुख्य भूमिक तत्कालीन सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी की है I शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी यदि मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न करते तो सचिव अजीत सिंह परिवार रजिस्ट्रर में नाम दर्ज न करते । इससे स्पष्ट है कि मुख्य आरोपी सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी है जिसको गिरफ्तार करने में लालगंज पुलिस के पसीने छूट रहे हैं और आरोपी सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी खुल्ला घूम रहा है । एक तरफ लालगंज पुलिस सचिव अजीत सिंह की गिरफ्तारी करके वाहवाही लूट रही है वही दूसरी तरफ लालगंज के कारनामों को लेकर जिले में तरह – तरह की चर्चाएं चल रही है ।

Related posts

स्वीप बागपत एप से जिले के मतदाता होंगे सशक्त, एक क्लिक पर मिलेगी जरूरी जानकारी

Baghpat

चमत्कारी बाबा मोहनराम धाम बागपत में हुआ होली महोत्सव का आयोजन 

लाल बहादुर शास्त्री जैसी शख्सियत कभी-कभार ही जन्म लेती है – अजय चौहान

jantanow

Tundla news : साप्ताहिक बाजार बालों पर पालिका कर्मियों ने नकेल कसी नहीं लगने दिया फड़…

Loksabha election 2024 | अच्छी पहल: कर्तव्यनिष्ठ नागरिक प्राप्त कर सकते है अपना मतदान संकल्प पोस्टर, आयोग के प्रयासों में बन सकेंगे सहभागी

Baghpat

तिकोनिया पार्क का सौन्दर्यीयकरण कराएगा श्री अग्रवाल संघ

Leave a Comment