Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » चुनाव आयोग पर भारी पड़ रहे यातायात प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह

चुनाव आयोग पर भारी पड़ रहे यातायात प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह

चुनाव आयोग
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट, दिलीप कुमार

बस्ती – शासनादेश के खिलाफ तैनात यातायात प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह के स्थानांतरण के लिए चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी । जनहित को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग से यातायात प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह की तत्काल स्थानांतरण की मांग की गई थी ।

सूत्रों के मुताबिक यातायात प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह की तैनाती बस्ती जिले में वर्ष 2018 में हुई थी । वर्ष 2018 से अद्यतन तक बस्ती जिले में लगातार जमे हैं जिसका मुख्य कारण जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत है । इतना ही नही जिम्मेदार अधिकारियों के सहयोग से यातायात प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह के आनलाइन डाटा में भी छेड़छाड़ किया गया है । यातायात प्रभारी के आनलाइन डाटा में अधिकतर कालम खाली है । अर्थात् आनलाइन डाटा में अधिकतर कालम खाली रखने का मुख्य उद्देश्य है कि यातायात प्रभारी की तैनाती कब , कहां है किसी को पता न चले , मात्र जिम्मेदार अधिकारी / कार्यालय तक ही तैनाती समेत अन्य जानकारी सीमित रहे ।

प्रदेश सरकार ने समस्त सरकारी अधिकारी / कर्मचारी के समस्त प्रमाण पत्रों को आनलाइन डाटा के लिए मानव सम्पदा पोर्टल जारी किया है जिसमें प्रत्येक सरकारी अधिकारी / कर्मचारी का सम्पूर्ण डाटा आनलाइन अपलोड करना आवश्यक है । प्रत्येक अधिकारी / कर्मचारी का डाटा आनलाइन के होने के बाद अवकाश लेने के लिए आनलाइन सूचना देना पड़ता है और वेतन समेत अन्य समस्त सूचनाएं आनलाइन उपलब्ध रहती है । प्रत्येक सरकारी अधिकारी / कर्मचारी के बारे में समस्त जानकारी सार्वजनिक होना चाहिए जिससे सरकारी शासनादेश का पालन होता रहे । मानव सम्पदा पोर्टल पर आनलाइन डाटा में समस्त प्रमाण पत्र , नियुक्ति वर्ष , विभाग , आवासीय पता , पहली तैनाती से तैनाती स्थल तक समस्त विवरण , मोबाइल , प्रमोशन , जाति , धर्म समेत सम्पूर्ण डाटा सूची में कालम वार भरा रहता है लेकिन यातायात प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह के आनलाइन डाटा में काफी कालम खाली पड़ा है जिसको लेकर तरह – तरह की चर्चाएं चल रही है । जिम्मेदार अधिकारी यातायात प्रभारी पर इतने मेहरबान है कि प्रदेश सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाने से तनिक भी चूक नही कर रहे हैं ।

यातायात प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह के स्थानांतरण को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत होने के बाद भी स्थानांतरण नीति के आधार यातायात प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह का स्थानांतरण नही हो पा रहा है । लोक सभा चुनाव करीब है चुनावी सीजन में भी यातायात प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह 06 वर्षों से लगातार जमें है इससे स्पष्ट है । यातायात प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह चुनाव आयोग पर भारी पड़ रहे हैं जिसको लेकर तरह – तरह की चर्चाएं चल रही है ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स