रिर्पोट: दिलीप कुमार
बस्ती: ग्राम प्रधान , सचिव एवं रोजगार सेवक की मिलीभगत से कागज तक सीमिट रहा इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य ।विकास कार्य के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा सरकारी धन के बंदरबांट की तैयारी ।
मीडिया टीम के धरातलीय भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने किया ग्राम प्रधान के कारनामों का खुलास। ग्रामीणों के मुताबिक़ फर्जी मस्टर रोल जारी कर कागज में पूर्ण हो रहा इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान कम बल्कि प्रधान प्रतिनिधि ज्यादा सरकारी धन का लूट खसोट कर भ्रष्टाचार को दे रहे अंजाम ।प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा सरकारी धन के लूट खसोट से ग्रामीणों में दिखा आक्रोशबस्ती जिले के विकासखण्ड गौर के ग्राम पंचायत पकड़ी जप्ती में इंटरलॉकिंग में चल रहे खेल से जुड़ा मामला ।