रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान
Agra news today: बीते कल दोपहर तक़रीबन 2:30 बजे नगर निगम आगरा स्मार्ट सिटी मे दरोगा ड्यूटी से जा रहे थे निगम से सामने क्रॉस करते वक़्त मोटरसाइकिल पर सवार युवक तेज रफ्तार से रोड क्रॉस कर रहा था तभी मोटर साइकिल पर सवार जिस पर वृद्ध भी थे।
उस व्यक्ति ने स्कार्पियो से बचने के चक्कर मे अपनी मोटर साइकिल दोरोगा जी की तरफ अचानक से मोड़ दी और गिर गए जब दरोगा जी की गाड़ी उनसे छूई भी नहीं थी दरोगा जी ने अपना कर्त्तव्य समझते हुई वृद्ध की चोट पर मालम पट्टी करवाने के पूछा उल्टा वृद्ध व्यक्ति ने दोरोगा के थप्पड़ जड़ दिया और बत्तमीजी करने लगा । मामले को बढ़ता समय 112 पर पुलिस कर्मी आये मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति और वृद्ध को थाने ले जाया गया लेकिन दरोगा जी वृद्ध व्यक्ति पर कार्यवाही करने को मना कर दिया ।