Home » देश » Chemotherapy के नकली इंजेक्शन बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Chemotherapy के नकली इंजेक्शन बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Picture of jantaNow

jantaNow

दिल्ली: पुलिस ने (Cancer) कैंसर मे किमोथेरेपी Chemotherapy) मे दिए जाने वाले नकली इंजेक्शन बनाने वाले दो फ्लैट पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्राच ने छापा मारा ये फ्लैट डी.ल.वि. मोती नगर दिल्ली से ओर्जिनल इंजेक्शन की शीशी मे एंटी फंगल दवा भारी हुई थी. जिसकी कीमत महज 50 से 100 रूपये की होती है.

दिल्ली पुलिस ने नकली दवा बनाने वाली गिरोह के पास से 197 खाली शिशी,1000 अमेरिकन डॉलर,50,000 इंडियन करेंसी 3 कैप सिलिंग मशीन,1हीट गन बरामद की है. पुलिस इस गिरोह के आठ लोगो को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किये गए आरोपी के नाम विफल जैन, सूरज, नीरज चौहान, कोमल तिवारी, परवेज़, तुषार चौहान और अभिनय कोहली को हिरासत मे लिया है.

कोमल तिवारी और अभिनय कोहली दिल्ली के सिटोक्सिस डिपार्टमेंट मे कार्यात थे और 25 से 30 प्रतिशत का डिस्काउंट का झाशा देकर ये एक से तीन लाख रूपये मे बेचते थे, और नकली इंजेक्शन बनाने का काम विफल और सूरज बनाते थे सूरज विफल का भतीजा है. पुलिस इस गिरोह से पूछ -ताछ कर रही इस गिरोह के तार किस किस देश से जुड़े है.

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स