Janta Now
उत्तर प्रदेश

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में डैशबोर्ड के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न

बस्ती – मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस की अध्यक्षता में सी.एम. डैशबोर्ड के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में सी.एम. डैशबोर्ड की विस्तृत समीक्षा के दौरान उन्होने कृत्रिम गर्भाधान कार्य में शिथिलता पाये जाने पर मरवटिया के बी.वी.ओ. का वेतन बाधित किया है। उन्होने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि पशुओं की टीकाकरण कार्य में तेजी लायी जाय तथा समय-समय पर इसकी मानीटरिंग भी की जाय।

 

बैठक के दौरान उन्होने प्रधानमत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, दैनिक विद्युत आपूर्ति, आवस्थापना औद्योगिक विकास, स्टाम्प व रजिस्टेªशन, आबकारी, मण्डी, सिंचाई, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, पंचायतीराज, पीडब्ल्यूडी तथा शिक्षा विभाग सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा किया। इस संबंध में उन्होने संबंधित अधिकारियों से अपेक्षित प्रगति हासिल करने का निर्देश दिया है।

 

उन्होने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में अपेक्षित सुधार लाएं, जिससे जिले की ओवर आल रैंकिग और बेहतर हो सके। उन्होने यह भी निर्देशित किया है कि सम्बन्धित अधिकारी डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखें।

 

बैठक का संचालन डीएसटीओ ईशा शर्मा ने किया। इसमें एडीएम कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, पीडी राजेश कुमार झा, ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, सीबीओ डा. अमर सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल व अवधेश कुमार, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, आबकारी अधिकारी, एलडीएम आर.एन. मौर्या सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

अधिकारियों की मिलीभगत से 04 वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह

jantanow

Jalaun: कोचिंग के बाहर छात्राओं ने एक दूसरे पर की लात घूंसो की बौछार, वीडियो वायरल

jantanow

UP Board result 2023 date class 10th,12th | यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा 2023 | upmsp.edu.in

jantanow

सुदामा चरित्र से मिलती है मित्रता की सीख : राममणि शास्त्री

जय गौतम चैरिटेबल ट्रस्ट फरीदाबाद ने एम्स में एड़मिट निर्धन पत्रकार को प्रदान की 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

jantanow

UP Board Result 2022 Live : यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा, जाने लेटेस्ट अपडेट

jantanow

Leave a Comment