रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश : प्राप्त जानकारी के अनुसार देवी विसर्जन (murti visarjan dussehra) के लिए प्रशासन ने पोहिया घाट, बल्किश्वर घाट पर विसर्जन करने के दौरान कोई घटना घटित न हो इसके लिए इस वर्ष प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त देखने को मिली ।
विसर्जन करने की जगह पर कुंड बनाया गया और गुप्त रास्ते को बंद कर दिया गया खसपुर से याम्मुना को जाने वाले रास्ते पर थाना उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक लगायी थी जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके ।