बागपत। जिले के ट्योढी गांव निवासी एक्टर विकास मलनिया को हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित आर जी अवॉर्ड्स समारोह में सम्मानित किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई टीवी सीरियल के कलाकार शामिल हुए। विकास मलनिया को यह पुरुस्कार उनकी एक्टिंग और मॉडलिंग के लिए मिला है। राधा कृष्ण टीवी सीरियल में भगवान कृष्ण का अभिनय करने वाले सुमेद मुद्गलकर ने अपने कर कमलों से विकास मलनिया को सम्मानित किया और उनके अभिनय प्रतिभा की प्रशंसा की।
बता दे कि एक्टर विकास मलनिया (Actor Vikas Malania) ने सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने ( social media content creator ) से शुरुआत की और अभी तक विभिन्न शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, सॉन्ग आदि में अभिनय कर चुके है। विकास के प्रशंसकों ने उनको सोशल मीडिया पर बधाई दी। वहीं विकास ने बताया कि जल्द ही वह जिले के कलाकारों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट शुरू करेंगे जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं लोक गायकों को अवसर देंगे।