Janta Now
एक्टर विकास मलनिया
BollywoodEntertainmentउत्तर प्रदेशबागपत

फरीदाबाद हरियाणा में बागपत के एक्टर विकास मलनिया हुए बेस्ट एक्टर मॉडल श्रेणी में सम्मानित

बागपत। जिले के ट्योढी गांव निवासी एक्टर विकास मलनिया को हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित आर जी अवॉर्ड्स समारोह में सम्मानित किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई टीवी सीरियल के कलाकार शामिल हुए। विकास मलनिया को यह पुरुस्कार उनकी एक्टिंग और मॉडलिंग के लिए मिला है। राधा कृष्ण टीवी सीरियल में भगवान कृष्ण का अभिनय करने वाले सुमेद मुद्गलकर ने अपने कर कमलों से विकास मलनिया को सम्मानित किया और उनके अभिनय प्रतिभा की प्रशंसा की।

राधा कृष्ण टीवी सीरियल में कृष्ण का अभिनय करने वाले एक्टर ने किया विकास को सम्मानित

बता दे कि एक्टर विकास मलनिया (Actor Vikas Malania) ने सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने ( social media content creator ) से शुरुआत की और अभी तक विभिन्न शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, सॉन्ग आदि में अभिनय कर चुके है। विकास के प्रशंसकों ने उनको सोशल मीडिया पर बधाई दी। वहीं विकास ने बताया कि जल्द ही वह जिले के कलाकारों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट शुरू करेंगे जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं लोक गायकों को अवसर देंगे।

Related posts

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मिलिए पेशेवर लोगों से जिनकी फोटोग्राफी की कला है सुर्खियों में

jantanow

Jalaun News : पीहर जा रही महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हुई दर्दनाक मोत

jantanow

अमीनगर सराय में नैतिक शिक्षण एवं संस्कार शिविर का हुआ भव्य समापन

नई पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 01 अगस्त से प्रभावी होगी

बढ़ती जनसंख्या राष्ट्र के लिए घातक – मनुपाल बंसल

jantanow

बागपत के अजय चौहान पुरकाजी में कर रहे कावड़ियों की सेवा

jantanow

Leave a Comment