उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के दुद्धी सीट से बीजेपी BJP विधायक राम दुलारे गौड़ hi Ram Dulare पर नाबालिग रेप का आरोप था. इस मामले बीजेपी विधायक को दोषी पाया गया है. पूरी सुनवाई के बाद कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आरोपी विधायक को 25 साल कारावास की सजा दी है. इसके साथ ही विधायक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जुर्माने की रकम पीड़ित परिवार को दी जाएगी।
पीड़िता के वकील विकास शाक्य ने बताया केश के दौरान विधायक ने पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाया जब पीड़िता ने समझौते से इंकार किया तो पीड़िता को कई तरह से डराया धमकाया।