जालौन :- मिली जानकारी के मुताबिक गेहूं की फसल के अवशेषों को जलाये जाने से पास में मौजूद लिपटिस के खेत मे लगी आग। कई कुंतल लडकी जलने का लगाया जा रहा हे अनुमान। आपको बताते चले कि शुक्रवार को अचानक राजा भईया के खेत के पास गेहू की पराली मे आग लग गयी।और देखते ही देखते राजा भईया के खेत मे खड़े लिपटिस के खेत मे भी आग जा पहुंची ।और उस खेत मे रखी लकडी जल गयी।तथा हरे पेड भी जलने लगे।ग्रामीणों ने आग पर काबू.पाने का काफी प्रयास किया।लेकिन पानी का अभाव होते हुये उसपर काबू नही पा सके।लोगो ने इसकी सूचना दमकल को दी ।
दो दिन पूर्व भी इसी प्रकार की एक घटना घटी थी।लिपटिस के बगल के खेत मे गेहू की अवशेष फसल मे किसी अज्ञात कारण के चलते आग लग गयी।वही पास मे लाखन के खेत मे लगी लिपटिस के खेत को भी आग ने अपने कब्जे मे लेते हुये उसमे रखी कटी लकडी को जलाकर राख कर दिया। साथ ही कुछ हरे पेट भी आग की चपेट में आकर झुलस गए।
- आगरा में लूट का खुलासा: ऑटो गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, मोबाइल-नकदी बरामद
- श्री अग्रसेन धाम कुंडली से जुड़ा हर भक्त होगा सौभाग्यशाली – साध्वी समाहिता
- सिरसागंज पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर अपराधी को दबोचा:एक दर्जन मामलों में था वांछित, चोरी की बाइक और तमंचा बरामद
- आगरा में बेटे ने पिता की हत्या कर शव को यमुना में फेंका, आरोपी हिरासत में, शव की तलाश जारी
- जिलेभर में धूमधाम के साथ मनाया गया छठ का पर्व
 
				 
								
 
				


