Janta Now
सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कई विभागों द्वारा योजनाओं के स्टाल लगवाएं गये
उत्तर प्रदेशजिलाटूंडलादेशराज्यसरकारी योजनासरकारी योजना

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कई विभागों द्वारा योजनाओं के स्टाल लगवाएं गये

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान

टूंडला : प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल टूंडला में राजकीय बालिका इंटर कालेज में विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं जनमानस को लाभ देने के उद्देश्य से नगर में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ हेतु शिविर लगवाकर योजनाओं के लाभ दिलाये जाने का प्रयास किया गया।

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कई विभागों द्वारा योजनाओं के स्टाल लगवाएं गये
लाभार्थी

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित योजनाओं के शिविर में पेंशन योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन, विधुत समस्या, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड एवं समाज कल्याण हेतु तमाम संचालित योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु पंडाल में शिविर के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कराये गये।

अपको बताते चले की मल्टी मेगा केंप में लाभार्थी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड धारक एवं नये राशन कार्ड को लेकर अभ्यर्थी गण भटकते देखें गये । परन्तु राशन कार्ड एवं यूनिट को बढ़वाने के साथ नये राशन कार्ड को बनवाने बालों का बड़ा हुजूम देखने को मिला ।इस आयोजन मे समाज कल्याण विभाग, आयुष्मान कार्ड, उज्ववला गैस कनेक्शन के अलावा वृद्धावस्था पेंशन, के स्टाल पर जनता जनार्दन की भीड़ देखने को मिली इसके अलावा रूलिंग पार्टी के पदाधिकारियों की उपस्थित रहीं ।सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कई विभागों द्वारा योजनाओं के स्टाल लगवाएं गये

नगर पालिका परिषद टूण्डला हमारा विकसित संकल्प भारत यात्रा के तहत तहसील परिसर में आयोजन किया प्रातः 10:00 बजे से 12:00 तक और दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक भारत विकसित संकल्प भारत का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें सभी विभागों के स्टाल लगाकर जैसे वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन पीएम आवास योजना पीएम विश्वकर्म योजना पीएम सम्मन निधि से संबंधित योजनाओं के बारे में इच्छुक लाभार्थियों को सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई और मौके पर ही कुछ को लाभ दिया गया ।

इस अवसर पर माननीय विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह जी दीपक चौधरी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आशुतोष त्रिपाठी जी पालिका अध्यक्ष चौधरी भंवर सिंह प्रभारी सफाई निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा मनीष चतुर्वेदी नवीन कुमार नवल किशोर सोनू शर्मा कुमारी प्रीति आदि कर्मचारी मौजुद रहे।

Related posts

अहसास चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया बागपत के विपुल जैन को सम्मानित

jantanow

मथुरा: पानी की टंकी गिरने के मामले मे पांच अभियंता निलंबित

Mishan Shakti : महिलाओं को दी महिला हेल्प लाइन नंबर सम्बन्धित जानकारी

Bhupendra Singh Kushwaha

देशभर से 1 लाख क्विंटल फूल पहुंचा अयोध्या,दुल्हन की तरह सज रही रामनगरी

Bhupendra Singh Kushwaha

HDFC बैंक के 100 ग्राहक अचानक बन गए करोड़पति

jantanow

सेंट एंजेल्स में हुई रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता

Bhupendra Singh Kushwaha

Leave a Comment