Janta Now
आचार्य राममणि शास्त्री
उत्तर प्रदेशधर्मबस्तीराज्य

सुदामा चरित्र से मिलती है मित्रता की सीख : राममणि शास्त्री

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती। बहादुरपुर विकासखंड के अंतर्गत फेटवा के शिव मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा के 6 वां दिन अवधधाम से आये कथा वाचक आचार्य राममणि शास्त्री ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाते कहा भगवान भाव के भूखे होते है। उन्होने कहा कि समाज के लोगों को सुदामा चरित्र से सीख लेकर कार्य करना चाहिए निश्चित ही जीवन सुखमय हो जाएगा।

आचार्य राममणि शास्त्री
अवधधाम के आचार्य राममणि शास्त्री कर रहे अमृत वर्षा

श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन अवैध धाम से पधारे आचार्य राममणि शास्त्री ने कहा भगवान श्री कृष्ण व सुदामा की मित्रता मिसाल है। हम सभी को इस मित्रता से सीख लेकर के आधुनिक समाज का निर्माण करना चाहिए। मित्रता में गरीबी अमीरी नहीं देखी जाती है वहां सिर्फ भाव देखे जाते हैं। आधुनिक समाज में लोग मित्रता अपने समकक्ष लोगों के साथ करते हैं। इस मौके पर कथा में सुदामा चरित्र पर कथा वाचक ने विस्तार से वर्णन कर झांकी भी निकाली गई। सुदामा जी के झांकी को देखकर के श्रोता भाव विभोर हो गए।

सुदामा चरित की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता

इस दौरान कथा में राजेश चौधरी जिला पंचायत सदस्य,कपिलदेव उपाध्याय,बलवन्त उपाध्याय, डॉ केपी मिश्न,पवन उपाध्याय, मन्नू उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय, विश्वनाथ उपाध्याय, साकेत मणि पाण्डेय,राजेश चौधरी जिला पंचायत सदस्य, श्यामजी उपाध्याय, अभिषेक सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौसपुर,रामदास चौधरी प्रधान, रामदेव चौधरी, सुधा मिश्रा, रंजना मिश्र, चन्द्रावती उपाध्याय, रंजनी उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

मारपीट मामले में 05 दिन बीतने के बाद मुंडेरवा पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

Bhupendra Singh Kushwaha

बागपत में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिस्मस डे

jantanow

Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावों के बीच केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान आया सामने

jantanow

मेरठ फैशन नाईट- 2022 में प्रतिभाओं ने खूब बिखेरा जलवा

jantanow

लाइनमैन का चोला ओढ़कर विद्युत उपकेन्द्र कप्तानगंज पर सक्रिए हुए दलाल

एपीजे अब्दुल कलाम साइंस क्लब का जल बचाओ अभियान को लेकर द किंगडम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Vaibhav Awasthy (Astrology)

Leave a Comment