Janta Now
बागपत

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत ने शिक्षकों को किया सम्मानित

रिपॉर्ट : बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत के वात्सायन पैलेस में शिक्षक दिवस को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बागपत कोपरेटिव शुगर मिल के प्रधान प्रबन्धक वेद प्रकाश पांड़े ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत ने कार्यक्रम में आये अतिथियों को सम्मानित किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि वीपी पांडे ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।

समिति के सदस्यों द्वारा गुलशन, विजय कुमार गौड़, वासुदेव शर्मा, ममता आर्या, दीपिका कौशिक, प्रीति कौशिक, सुशीला शर्मा, रामेश्वरदयाल रोहिला आदि शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वीपी पांडे, ब्रहमपाल सिंह रोहिला, मास्टर राकेश मोहन गर्ग, नरेश शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य, राजपाल शर्मा सहित अनेकों वक्ताओं ने शिक्षकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और उनका सम्मान करने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत में नये शामिल होने वाले सदस्यों का अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर ईराश्री पुत्री अभिषेक रोहिला, अन्नया पुत्री वरूण रोहिला, हर्षिल पुत्री निशान्त वत्स सहित अनेकों बच्चो ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कुशाग्र गौर पुत्र निशान्त वत्स द्वारा पियानो पर राष्ट्रगान की शानदार प्रस्तुति दी गयी। समिति की ओर से कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समाजसेवी ब्रजमोहन गौतम ने अपनी सुरीली आवाज ने गमों का दौर भी आये तो मुस्कुरा कर जीओ गाने पर उपस्थित श्रोताओं की खूब प्रशंसा बटौरी। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत के अध्यक्ष पंडित राधेश्याम शर्मा ने समिति की ओर से कार्यक्रम में आये समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक पंडित राजपाल शर्मा, महामंत्री ब्रहमपाल रोहिला, कोषाध्यक्ष मास्टर राकेश मोहन गर्ग, मास्टर बसीर अहमद, गजेन्द्र सिंह एड़वोकेट बली, मानसिंह पाल, फर्सीउरहमान, ब्रजमोहन गौतम सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Related posts

युवा शक्ति को सम्मान की दृष्टि से देखना है जरूरी, तभी मिलेगी अमृत काल में राष्ट्र के विकास को गति

jantanow

प्रत्येक युवा में छिपी है देश का नाम रोशन करने की प्रतिभा: सांसद डॉ सत्यपाल सिंह

jantanow

chhath puja : हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया छठ पर्व का दूसरा दिन खरना

jantanow

Baghpat News : उड़ान युवा मंडल के प्रौद्योगिकी क्विज में 245 से अधिक लोगों ने किया प्रतिभाग

jantanow

21 वर्षीय अमन की लाइफ चुनो पुस्तक के डिजिटल संस्करण का अमेजन पर हुआ विमोचन

jantanow

रोटरी क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी 26 मई को करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

Leave a Comment