Home » उत्तर प्रदेश » रोटरी क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी 26 मई को करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी 26 मई को करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

Ankur pandit
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

रोटरी क्लब अग्रवाल मण्ड़ी और जिला ब्लड़ बैंक (blood bank ) बागपत के संयुक्त तत्वाधान में 26 मई 2024 को अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी में रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया जायेगा। बागपत के प्रमुख समाजसेवी और रोटरी क्लब अग्रवाल मण्ड़ी के अध्यक्ष रोटेरियन अंकुर पंड़ित ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा।Ankur pandit

blood donat camp (रक्तदान शिविर) में डिस्ट्रिक्ट 3100 के गवर्नर रोटेरियन अशोक कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि, जनपद बागपत के सीएमओ डा महावीर सिंह उदघाटनकर्त्ता, जिला ब्लड़ बैंक बागपत की प्रभारी डा ऐश्वर्या चौधरी विशिष्ट अतिथि और रोटेरियन हरिओम शर्मा कार्यक्रम चेयरमैन के रूप में शिरकत करेंगे।

रोटरी क्लब अग्रवाल मण्ड़ी के मुख्य संयोजक रोटेरियन संजीव शर्मा, अध्यक्ष रोटेरियन अंकुर पंड़ित, सचिव रोटेरियन दीपक गोयल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन दीपक गर्ग उर्फ आशू और क्लब की पूरी टीम व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलकर और सोशल मिड़िया सहित विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र के लोगों को रक्तदान करने से होने वाले फायदों को बता रहे है और अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में पहुंचने और रक्तदान करने को कह रहे है।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स