Janta Now
उत्तर प्रदेश

20 वर्षों से बन्द रास्ते को ग्रामवासियों के सहयोग से प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार ने खुलवाया

रिर्पोट – रामनरेश ओझा 

कप्तानगंज ( बस्ती ) – ग्राम पंचायत नरायनपुर में गांव के बीच में 20 वर्षों से मुख्य रास्ता बन्द था ग्राम प्रधान शोभा देवी एवं प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार के अथक प्रयास से 20 वर्षों से बन्द रास्ते को साफ – सफाई कराकर संचालित कराया । 20 वर्षों से मुख्य रास्ते का संचालन न होने का मुख्य कारण ग्रामवासियों का आपस में मतभेद था ।

ग्रामवासियों का आपस में मतभेद होने के कारण मुख्य रास्ता का संचालन पूर्व प्रधानों द्वारा नही हो पाया था मुख्य रास्ते पर हमेशा पानी भरा रहता था रास्ते पर भरे पानी को खाली करवाने के लिए पूर्व प्रधानों ने प्रयास किया था लेकिन पूर्व प्रधानों का प्रयास असफल बन्द रास्ते को चालू करवाने में रहा।

वर्तमान प्रधान शोभा देवी एवं प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार ने चुनाव के दौरान ग्रामवासियों से वादा किया था कि यदि ग्राम पंचायत की जनता का जनाधार मिला तो गांव में 20 वर्षों से बन्द रास्ते को संचालित करवायेंगे । चुनावी वादे को पूरा करने के लिए ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि ने ग्रामवासियों से आपस में बात किया और 20 वर्षों से चल रहे मतभेद को खत्म करके रास्ते का संचालन कराया ।

ग्राम प्रधान शोभा देवी एवं प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार के विकास कार्यों की सरहना ग्राम पंचायत में चल रही है । ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि ने समस्त ग्रामवासियों के प्रति अभार जताया और ग्राम पंचायत में विकास कार्य के लिए समस्त ग्रामवासियों आपसी सहयोग करने की अपील किया ।

Related posts

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी कार में लगी आग, सात लोग गम्भीर रूप से घायल

jantanow

लखनऊ 12 अक्टूबर को,डीएम, एसएसपी, एसपी, बैठक में वीसी के जरिए हुए शामिल

Bhupendra Singh Kushwaha

जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा के दृष्टिगत भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर का किया निरीक्षण

सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेट अपने दायित्वों का निर्वहन करें – जिलाधिकारी

jantanow

गौशाला में डॉक्टर की लापरवाही से मरे 8 से 10 गौवंश 

द ग्रेट भगत सिंह यूथ क्लब ने मनायी भगत सिंह की जयंती

jantanow

Leave a Comment