रिर्पोट:दिलीप कुमार
बस्ती – जिले में एक रोजगार सेवक एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया। टीम ने रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रोजगार सेवक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से पोखरा खुदाई कार्य की स्वीकृति के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। रिश्वत न मिल पाने के चलते वह उन्हें काफी समय से दौड़ा रहा था। थक हार कार उन्होंने पूरे मामले की शिकायत जिले में स्थापित भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की, जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने उसे ट्रैप कर पकड़ लिया।
एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, पोखर की खुदाई की स्वीकृति के बदले मांगी थी रकम
पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि रतनलाल निवासी आमकोइल ठुकठुईयां थाना लालागंज ने 26 फरवरी को जैसे ही भ्रष्टाचार निवारण संगठन को बनकटी ब्लाक पर तैनात रोजगार सेवक अब्दुल रहीम की ओर से रिश्त मांगने की शिकायत की, एंटी करप्शन टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई। टीम लीड कर रहे प्रभारी विनोद यादव ने रोजगार सेवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। चाय की दुकान से किया गया रंगे हाथ गिरफ्तार ।
पहले से जाल बिछाए बैठी एंटी करप्शन टीम बनकटी ब्लाक के समाने स्थित चाय की दुकान पर बुधवार को बैठी थी। इधर पीड़ित ने रुपए देने के लिए रोजगार सेवक को बुलाया। इससे पहले टीम की ओर से रुपयों में केमिकल लगा दिया गया था। दोपहर लगभग 12 बजे जैसे ही रोजगार सेवक ने अपने हाथों में 50 हजार रुपए लिए, टीम ने उसे पकड़ लिया। रुपयों के केमिकल लगा था, जिसके बाद उसका हाथ धुलाया गया, जिसके बाद उसकी हथेली रंग गई।
प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर की जा रही कार्रवाई । एंटी करप्शन टीम के प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया कि कोतवाली में रोजगार सेवक अब्दल रहीम निवासी ग्राम सुरापार थाना लालगंज के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली एंटी करप्शन टीम में इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव, भीमशंकर मिश्रा, महेश कुमार दुबे, उदय प्रताप यादव, राघवेंद्र यादव, मोहित कुमार, विवेक जायसवाल, अमित यादव और प्रियेश कुमार आदि मौजूद रहे।