आज हम आपके लिए ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसे देखना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि यह खबर आपके बच्चों से जुड़ी हुई है , जो लोग अपने बच्चे को गली मोहल्लों की दुकानों पर भेज देते हैं उन्हें इस वीडियो से सबक लेना चाहिए। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि 4 वर्ष का मासूम गली से गुजर रहा है तभी उस पर गली के आवारा कुत्तो ने (dog attack) हमला कर दिया और देखते ही देखते मौत के घाट उतार दिया ।
4 साल के बच्चे पर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया, बच्चा बेचारा भाग भी नही पाया । बच्चे की मौत हो गई ।
आवारा कुत्तों को हटाया नही जा सकता भले ही वो जान ले रहे हों ??
Heart wrenching#hyderabad pic.twitter.com/85NPkEh1Ul— Sucherita Kukreti (@sucherita_k) February 21, 2023