Home » देश » सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप ने किया 115 वें इवेंट का भव्य आयोजन

सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप ने किया 115 वें इवेंट का भव्य आयोजन

मिस, मिसिज व मिस्टर हंक इंटरनेशनल कांटेस्ट 2024
Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

नई दिल्ली, विवेक जैन।

उत्तर भारत के प्रसिद्ध इवेंट आर्गेनाईजरों में शुमार सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप ने नई दिल्ली में 115 वें इवेंट मिस, मिसिज व मिस्टर हंक इंटरनेशनल कांटेस्ट 2024 का भव्य आयोजन किया। नई दिल्ली के मेप्पल गोल्ड, रेडिसन ब्लू होटल, पश्चिम विहार में आयोजित इस इवेंट में मेकअप कम्पटिशन, मेकअप सेमिनार, डांसिंग, सिंगिंग, माड़लिंग व अवार्ड शो का आयोजन हुआ। माड़लिंग में 50 से अधिक मॉडल ने भाग लिया।

सरिता अग्रवाल ट्रस्ट
मिस, मिसिज व मिस्टर हंक इंटरनेशनल कांटेस्ट 2024 में 50 से अधिक मॉडलों ने किया प्रतिभाग

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध सिंगर व प्रमुख समाजसेवी डाक्टर रमेश अग्रवाल ने सेलीब्रिटी गेस्ट, रचना अग्रवाल सीए ने वीआईपी गेस्ट व कृष्णा अग्रवाल ने स्पेशल सिंगर के रूप में शिरकत की। शो के आर्गेनाइजर डा लक्की कश्यप ने बताया कि सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है कि देश में छुपी हुई प्रतिभाओं को लोगो के सामने लाया जाये और उनको उनकी पहचान दिलायी जाये। कार्यक्रम में डाक्टर रमेश अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत गानों, डांस और कृष्णा अग्रवाल द्वारा गिटार की प्रस्तुति को उपस्थित लोगों द्वारा खूब सराहा गया।

मेकअप कम्पटिशन
मेकअप कम्पटिशन, मेकअप सेमिनार, डांसिंग, सिंगिंग, माड़लिंग व अवार्ड शो के विजेताओं को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर लोगों ने डाक्टर रमेश अग्रवाल जी का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया उनके साथ खूब सेल्फी ली और फोटो खिंचवायी। डाक्टर रमेश अग्रवाल जी ने इस अवसर पर सभी को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में इवेंट मिस, मिसिज व मिस्टर हंक इंटरनेशनल कांटेस्ट 2024 के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इवेंट का प्रबन्धन देख रहे डाक्टर चंद्रभान सिंह ने कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों और इवेंट में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का धन्यवाद अदा किया। कार्यक्रम में आये लोगो ने शानदार इंवेंट आर्गेनाइज करने के लिए डाक्टर रमेश अग्रवाल, डाक्टर चंद्रभान सिंह व डा लक्की कश्यप की जमकर सराहना की।

विपुल जैन

इस अवसर पर अनूप अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, चैतन्य अग्रवाल, स्वरूप अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, जय अग्रवाल, डॉक्टर आरती गुप्ता, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, एंकर आनन्द डान, सिंगर मुकेश जैन, मेकअप आर्टिस्ट आरती भारद्वाज, एक्टर जुनैद हसन, कुलदीप सिंह मारवा, सोनिया चौहान सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स