Home » उत्तर प्रदेश » Prayagraj शादी के मात्र 2 दिन बाद ही दुल्हन माँ बन गई

Prayagraj शादी के मात्र 2 दिन बाद ही दुल्हन माँ बन गई

प्रयागराज
Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के Prayagraj जिले से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है । यहां पर यह शादी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है , आपको बताते चलें कि शादी के दो दिन बाद ही नव विवाहिता ने ससुराल में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। करछना के युवक की बारात गांव जसरा गई थी। अगले दिन रिसेप्शन हुआ। तीसरे दिन बहू बच्चे की माँ बन गई।

Prayagraj
फोटो वरमाला के बाद स्टेज की हैं। जिसमे दूल्हा दुल्हन बैठे हुए हैं।

बच्चे के जन्म के बाद युवक ने पत्नी को अपनाने से इंकार कर दिया।युवक का कहना था की शादी 4 माह पहले तय हुई थी। उसका इस बच्चे से कोई जुड़ाव नहीं हैं।वही लड़की पक्ष ने बताया युवक व युवती विवाह से पहले संपर्क में थे।

Prayagraj युवक ने पत्नी अपनाने से किया इंकार

फिलहाल समस्या समाधान अब DNA टेस्ट ही इसका राज खोलेगा।शादी के ठीक दूसरे दिन दुल्हन के माँ बनने की खबर गांव मे आग की तरह फैल गई। गांव में पंचायत हुई। फिलहाल जच्चा – बच्चा को मायके भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स