Janta Now
आगराउत्तर प्रदेश

Agra: नर्सिंग की छात्रा की फंदे पर लटकी मिली , किराये के मकान में रह रही थी…जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट, सचिन सिंह चौहान 

आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की शाम को इटावा की नर्सिंग की छात्रा अंजू (22) वर्षीय का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह एस.एन. मेडिकल कॉलेज से आगरा मे नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी सहेली के बार -बार फोन करने पर रिसीव नहीं करने पर फिर फोन पर मकान मालिक को जानकारी दी इस पर मकान मालिक ने कमरे पर जाकर खिड़की से देखा छात्रा का शव बंधे दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ था । उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने फॉरेनसिक एक्सपर्ट की मदद से जाँच की कमरे की तलाशी लीं तलाशी मे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी है।

ए.सी.पी महोदय ने बताया की मामले की जांच की जा रही प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है । मृतका अंजू पुत्री राजाराम इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। एक साल से आगरा मे रहकर एस.एन.मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी । नगला पदी मे बघेल मंदिर के पास किराए पर सोनू के मकान पहली मंजिल पर रहती थी परिजनों से बात की जाएगी कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी ।

 

पुलिस ने बताया की छात्रा ने कमरे के दरवाजे की अन्दर से कुण्डी नहीं लगायी थी । सिर्फ ईंट लगाकर दरवाजा बंद किया गया था मकान मालिक पंहुचा तो दरवाजा खुल गया कमरे मे छात्रा का मोबाइल रखा हुआ था, पुलिस ने मोबाइल को कब्ज़े मे लिया मोबाइल लॉक है मोबाइल खुलवाने मे प्रयास मे है आस -पास के लोगो से पुलिस पूछताछ किया लोगो ने बताया की छात्रा एक साल से रह रही थी किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी परिवार के लोग कभी कभार ही मिलने आते थे, पुलिस परिजनों के आने का इंतज़ार कर रही है।

Related posts

पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत का नाम लिखवाना मुनासिब नहीं समझते ग्राम प्रधान व सचिव

jantanow

Jawahar Navodaya Vidyalaya Exam Date  2025 | नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु चयन परीक्षा 18 जनवरी को होगा

रनुवां के किसानों ने ओलावृष्टि से हुई फसलें नष्ठ की सर्वे कराकर मुयावजा की उठाई मांग

jantanow

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 45 वर्षीय रामकृष्ण यादव की हुई मौत

Bhupendra Singh Kushwaha

डीएम के निर्देश पर मानपुर में राजस्व टीम ने सरकारी भूमि को किया चिन्हित

jantanow

विश्वकर्मा समाज ने मनाया पूर्व मंत्री रामासरे विश्वकर्मा का जन्म दिन

Bhupendra Singh Kushwaha

Leave a Comment