आगरा जिले के शमसाबाद क्षेत्र मे चोरी के शक के युवक को दी ऐसी खौफनाक सजा पुलिस भी हैरान रह गई। पीड़ित योगेश 32वर्षीय मंडी मे मजदूरी करता है। उसपर आरोप है कि तीन दिन पहले सब्ज़ी मंडी के एक दूकानदार के यहाँ कुछ सामान चोरी हो गया था।दूकानदार के परिवार के लोगो उस पर चोरी करने का शक कर रहे थे।
योगेश कि मॉ सरोज देवी ने बताया कि दूकानदार और उसके परिवार के कुछ लोग उसके बेटे को बहाने से बुलाकर आपने घर ले गए। वहां चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पिटाई कि बेटा चोरी करने से बार – बार इंकार करने पर आरोपियों ने गुप्तांग मे मिर्च का पाउडर भी डाला और पिटाई करते रहे और गुप्तांग मे मिर्च पाउडर डालने से बेटे कि हालत बिगड़ गई।
हालत गंभीर होने पर दो दिन आगरा मे युवक का इलाज कराया गया । सोमवार को पीड़ित ने थाने मे घटना कि शिकायत थाना शमसाबाद मे कि मामले मे थानाध्यक्ष ने बताया कि सिर्फ मारपीट कि घटना हुई है। प्रताड़ित करने का तहरीर मे कोई जिक्र नहीं किया गया है। जांच मे ऐसा कुछ नहीं मिला,पीड़ित कि शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"