Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra News : किराए के मकान में रहकर महिला कर रही थी देह व्यापार का धंधा

Agra News : किराए के मकान में रहकर महिला कर रही थी देह व्यापार का धंधा

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

Agra news: आगरा के बोदला – बिचपुरी मार्ग स्थित अमर पैलेस में एक ईमारत मे निचे मृत्युमंजय हॉस्पिटल के पास दूसरी मंजिल पर मुस्कान नाम कि महिला किराये पर रह कर देह व्यापार का अड्डा चल रही थी। उसके संपर्क मे कई महिलाएं और युवतियाँ है, वह पहले ग्राहकों को वाट्स एप्प पर उनके फोटो भेजा करती थी उसके बाद ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार उसका चयन करके अपनी रातें रंगीन किया करते हैं।

 

मंगलवार कि दोपहर जगदीशपुरा पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दबिश दी मौके से संचालिका सहित पांच महिला और तीन पुरुष को पकड़ा गया है। इस बिल्डिंग मे देह व्यापार कि जानकारी बिल्डिंग के मालिक को भी थी,मौके पर बिल्डिंग कि तलाशी मे शक्तिवर्धक दवाए सहित आपत्तिजनक वस्तुएँ मिली है। ग्राहक जिस युवती को पसंद करते थे वह उस युवती को अपने अड्डे पर बुला लेती थी।कमरे मे अय्याशी कराई जाती थी दलाल महीला के द्वारा वहां शराब, बियर, शक्तिवर्धक दवाए, शक्तिवर्धक स्प्रे आदी सामान भी मुहैया कराये जाते थे।

 

मौके पर पुलिस पहुंचते ही खलबली मच गई दो ग्राहक मौक़े पर मौजूद थे। उन्हें महिलाओ के साथ आपत्तिजनक स्थित मे पकड़ा गया।अड्डा संचालिका से पूछा कि भवन स्वामी को इस बात कि जानकारी है या नहीं उसने कहा कि उनका कार्यालय तो इसी तल पर है ।उन्हें सब पता है, इस जानकारी के बाद पुलिस ने भवन स्वामी अमर सिंह को भी पकड़ लिया है।

 

पकड़ी गई सभी महिलाएं लोकल है। मौके से मनोज कुमार जैन और सतीश कुमार को पकड़ा गया है, दोनों ग्राहक थे।पुलिस अभी इस मामले मे मुस्कान के पति कि तलाश कर रही है वह भी इस अवैध धंधे मे शामिल है।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स