रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान | आगरा
आगरा : नगर निगम आगरा निर्माण विभाग रूम नंबर 215 मे बेलदार पर कार्यरत कर्मचारी श्रीमती रज़िया रूपये की लेनदेन के लालच मे कार्य की जानकारी न होने पर भी करती है चारो जोन के बाबू का काम ।
अपको बताते चले कि समग्र मामला नगर निगम आगरा निर्माण विभाग का है यहां श्रीमती रज़िया बेलदार पद पर कार्यरत है । जोकि राजा नाम व्यक्ति निर्माण विभाग की चारो जोन की एग्रीमेंट प्रक्रिया जैसे स्टाम्प नोटारी, श्रम का चालान जन्म मृत्यु सर्टिफिकेट राजा नाम के व्यक्ति द्वारा जारी कराया जाता है । और ये सुविधा सरकारी फीस से 4 गुना ज्यादा जानता से वसूला जाता है । इसके सम्बन्ध में पूर्व में भी igrs portal पर शिकायत भी की गयी थी।
लेकिन नगर आयुक्त महोदय कार्यालय मे जान पहचान की वजह से शिकायत को दबाया जाता है । और बाबू पद की सारी सुविधा उपलब्ध है यानी अलग अलमारी टेबल और किसी भी सेवक कर्मचारी को आदेश दे सकती है । जब की उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक आदेश जारी किया गया है कोई भी चतुर्थ श्रेणी पद कर्मचारी बाबू पद का कार्य नहीं कर सकता । क्योंकि ज्यातार फ़ाइल खो जाती है अभी फिलहाल मे नगर निगम निर्माण विभाग मे कई फ़ाइल खोने के कारण f. I. R दर्ज karaya गया है ।