Janta Now
आगरा नगर निगम में प्रशासन का आदेश बेअसर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करते है बाबू पद के कार्य
आगराउत्तर प्रदेशराज्य

आगरा नगर निगम में प्रशासन का आदेश बेअसर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करते है बाबू पद के कार्य

रिपोर्ट :  सचिन सिंह चौहान | आगरा 

आगरा : नगर निगम आगरा निर्माण विभाग रूम नंबर 215 मे बेलदार पर कार्यरत कर्मचारी श्रीमती रज़िया रूपये की लेनदेन के लालच मे कार्य की जानकारी न होने पर भी करती है चारो जोन के बाबू का काम ।

अपको बताते चले कि समग्र मामला नगर निगम आगरा निर्माण विभाग का है यहां श्रीमती रज़िया बेलदार पद पर कार्यरत है । जोकि राजा नाम व्यक्ति निर्माण विभाग की चारो जोन की एग्रीमेंट प्रक्रिया जैसे स्टाम्प नोटारी, श्रम का चालान जन्म मृत्यु सर्टिफिकेट राजा नाम के व्यक्ति द्वारा जारी कराया जाता है । और ये सुविधा सरकारी फीस से 4 गुना ज्यादा जानता से वसूला जाता है । इसके सम्बन्ध में पूर्व में भी igrs portal पर शिकायत भी की गयी थी।आगरा नगर निगम में प्रशासन का आदेश बेअसर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करते है बाबू पद के कार्य

लेकिन नगर आयुक्त महोदय कार्यालय मे जान पहचान की वजह से शिकायत को दबाया जाता है । और बाबू पद की सारी सुविधा उपलब्ध है यानी अलग अलमारी टेबल और किसी भी सेवक कर्मचारी को आदेश दे सकती है । जब की उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक आदेश जारी किया गया है कोई भी चतुर्थ श्रेणी पद कर्मचारी बाबू पद का कार्य नहीं कर सकता । क्योंकि ज्यातार फ़ाइल खो जाती है अभी फिलहाल मे नगर निगम निर्माण विभाग मे कई फ़ाइल खोने के कारण f. I. R दर्ज karaya गया है ।

Related posts

फुटपाथ क़े दोनों और लगे पालिका क़े गेट क़े पिलर,अतिक्रमण करने वालो के लिए वरदान साबित हो रहे है 

फ्री राशन : इन कार्ड धारकों को करना होगा राशन कार्ड सरेंडर , नहीं तो जांच के बाद होगी वसूली की कार्यवाही

jantanow

देश के सबसे प्रभावशाली 100 पत्रकारों में शुमार हुए बागपत के विपुल जैन

Railway news : कोहरे का कहर घंटो लेट चल रही ट्रेनें, यात्री परेशान, यहां देखें पूरी खबर

गोल्डन गेट इन्टरनेशनल स्कूल के किड्स फेस्टिवल में पहुॅंचे हजारों लोग

jantanow

up news : एक दिन की थाना प्रभारी बनी सरिता धनगर…

Leave a Comment