Janta Now
डॉo श्यामा प्रसाद मुखर्जी
उत्तर प्रदेशजालौनजिलादेशराजनीतिराज्य

भाजपा नेत्री पूजा शुक्ला (नेता जी) समाजसेविका ने डॉo श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को बलिदान दिवस पर नमन किया

जालौन: (कुठौंद) आज भाजपा के भिन्न बूथों व समाजसेविका पूजा (शुक्ला नेता जी) ने अपने निज निवास बूथ “टीo आरo बीo पब्लिक स्कूल कुठौंद” में भारतीय जन संघ के संस्थापक प्रखंड राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद डॉo श्याम प्रसाद मुखर्जी जी देश की एकता अखंडता और स्वाभिमान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर नमन कर की पुण्यतिथि पर जनसेविका पूजा शुक्ला (नेता जी) भाजपा नेत्री ने जनमानस लोग को बताया इस दिन को बलिदान दिवस डॉo श्याम प्रसाद मुखर्जी ने एक निशान एक विधान एक प्रधान का नारा देकर जम्मू कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाने के संघर्ष में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

उन्होंने पश्चिम बंगाल को भारत का हिस्सा बने रहने की वैचारिक व व्यावहारिक लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई संविधान सभा के सदस्य के रूप में उन्होंने भाषा व संस्कृति संबंधी परिवर्तनकारी सुझाव दिए, उन्होंने जनसंघ की स्थापना से देशवासियों को वैकल्पिक विचार दिया,भारतीय संस्कृति का यह नक्षत्र हमेशा दैदीप्यमान रहकर भावी पीढ़ियों को राष्ट्रीप्रथम के पथ पर दिशा दिखाता रहेगा बूथों पर “पूजा शुक्ला नेता जी के साथ बहिनों – बच्चों ने पौधा लगाकर अमित गुप्ता, अंकित मिश्रा, सौरभ मिश्रा, वरूण शुक्ला, निशी मिश्रा, अंशिका शर्मा,एंजिल, आरूषि शर्मा, नंदनी पांडेय, अथर्व गुप्ता, सार्थिक दुवे व बच्चों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Related posts

डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

jantanow

शत प्रतिशत रहा ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां का वार्षिक परीक्षाफल

jantanow

Agra: चोरी के शक मे युवक को मिली खौफनाक सजा 

सोलर पम्प का वितरण पारदर्शी तरीके से लक्ष्य के सापेक्ष किया जायें

यूनेस्को के इन्क्लूसिव पॉलिसी लैब नेटवर्क में शामिल हुए अमन कुमार

Baghpat

टूंडला रोडवेज बस स्टैंड का नाम हुआ खत्म,बस स्टैंड बना टैक्सी स्टैंड 

Leave a Comment