Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra News| इलेक्ट्रिक बस से चुराया कंडक्टर का बैग, बैग में थे 12 हज़ार रूपये और दस्तावेज कैमरे में हुआ रिकॉर्ड

Agra News| इलेक्ट्रिक बस से चुराया कंडक्टर का बैग, बैग में थे 12 हज़ार रूपये और दस्तावेज कैमरे में हुआ रिकॉर्ड 

Agra news
Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

Agra News | आगरा में एक इलेक्ट्रिक बस  से कंडक्टर का बैग चोरी हो गया। चोरी कि पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कंडक्टर ने घटना कि शिकायत पुलिस में कि है। बैग में जरुरी कागजो के अलावा 12 हज़ार रूपये कैश था। पुलिस (cctv) सीसीटीवी के आधार पर चोर को चिन्हित किया।Agra News

Agra News | इलेक्ट्रिक बस से चुराया कंडक्टर का बैग

Jalaun : जालौन पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को पकड़ा

मामला 08 दिसंबर का है। देवेश शर्मा निवासी जगनेर इलेक्ट्रिक बस में कंडक्टर पद पर कार्यरत है। कंडक्टर ने बताया है, कि बस 8 दिसंबर को बिजलीघर चौराहे से शमशाबाद के लिए निकली। शमशाबाद से लौटते समय सुबह लगभग 10 बजे एक सवारी बरौली अहीर थाना ताजगंज कि एकता पुलिस चौकी से बस में सवार हुई। बस जब 10:30 बजे बिजलीघर चुराहे पर पहुंच के बस से सवारी उतरते समय बैग को उठाकर ले गया।

जालौन में नर्स को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, नाजुक अंग में मिर्ची पाउडर डालने का आरोप 

इलेक्ट्रिक बस (electric bus) के कंडक्ट देवेश शर्मा ने लिखित शिकायत में बताया है, कि बैग में हाई स्कूल की मार्कशीट, इंटरमीडिएट की मार्कशीट, पॉलिटेक्निक सर्टिफिकेट, B.Sc की मार्कशीट सहित दस्तावेज की पूरी फ़ाइल के साथ 12 हज़ार रूपये कैश था। चार्जर, जैकेट आदि थे। पुलिस शिकायत के आधार पर चोर को चिन्हित किया। चौराहे के सीसीटीवी कैमरो भी चेक किए गए है। इसमें एक व्यक्ति बैग ले जाता दिख रहा है।

फिरोज़ाबाद : पुलिस ने ज्वेलर्स से लूट करने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

देवेश का कहना है, कि चौराहे पर बस रुकते ही यात्री उतरते है। एक बुजुर्ग सीट के ही बैठे थे। मेरा ध्यान टिकट काटने वाली मशीन पर था। इतनी देर में ही वो बुजुर्ग मेरे सामने ही बैग लेकर निकल गया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि में गेट पर खड़ा हूँ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स