Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा मे पत्थर से पीटकर युवक की हुई हत्या, युवक के घर मे होली की खुशियाँ मातम मे बदल गयी

आगरा मे पत्थर से पीटकर युवक की हुई हत्या, युवक के घर मे होली की खुशियाँ मातम मे बदल गयी 

Agra news
Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट, सचिन सिंह चौहान 

आगरा , घटना करीब दोपहर आगरा जिले के थाना एत्माद्दोला क्षेत्र के नरायच सब्ज़ी मंडी मे होली के हुड़दंग मे दो पक्षों मे विवाद हो गया । लेकिन कुछ देर बाद काफ़ी संख्या मे युवक आ गए उस समय रवि अपने भाई राहुल के साथ बैठा हुआ था। उन लोगो ने मार पीट शुरू कर दी रवि ने भी अपने हाथ मे ईंट ले ली ईट उठाकर बाइक मे दे मारी इसे देख दूसरे समूह के एकजुट हो गए, और ईंट से हमला कर दिया दूसरे समूह के लोगो ने जमकर पथराव किया इस पथराव मे रवि के सर मे पत्थर लग गया।

Agra news

पत्थर लगने से कुछ ही देर मे रवि लड़खड़ाते हुए गिर गया उसके गिरते ही हमलावर भाग खड़े हुए रवि के परिजनों को सूचना मिलने पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या की सूचना मिलते ही कई थानो का फाॅर्स मौक़े पर पहुंच गया डी. सी. पी. सिटी सूरज राव जी सहित काफ़ी संख्या मे पुलिस फाॅर्स पहुँच गयी पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर लिया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स