रिपोर्ट,दिलीप कुमार
बस्ती- सुशील हीरो एजेन्सी स्टेशन रोड बस्ती ने जिले के समस्त क्षेत्रवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दिया । मैनेजर पवन श्रीवास्तव ने कहा कि हमें होली का पर्व सभी धर्म के साथ मिलकर शांतिपूर्वक रूप से मनाना चाहिए । इस पर्व में होली के रंगों से कोई भी भेदभाव नहीं करना चाहिए ।
होली के त्योहार पर हमारे अपने एवं दुश्मन को भी गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद देना चाहिए । आपस की नाराजगी को एक दूसरे के बीच गले मिलकर प्रेम पूर्वक सहानुभूति से होलिका पर्व मनाया जाता है हमारे क्षेत्र में सभी समुदाय के लोग हिंदू एवं मुस्लिम दोनों लोग गले मिलकर होली का पर्व मानते हैं जिससे सभी समुदाय में एकता बनी रहती है यहां पर गंगा जमुना सरस्वती का प्रतीक सभी समुदाय को माना जाता है । होली का त्योहार आपस में भाई चारे का संदेश देता हैं । वर्ष में एक बार आता है जिसको लेकर सभी धर्म के लोग तैयारी के साथ होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है ।