Table of Contents
Toggleअयोध्या-फिर वायरल हुआ राम की पैड़ी पर रील बनाने का वीडियो
अयोध्या : ( Ayodhya viral video )अयोध्या में सरयू नदी के तट पर अश्लील गानों पर अश्लील डांस के वीडियो ( viral video ) आए दिन वायरल होते रहते है । इसी कड़ी में एक बार फिर सरयू की जलधारा में गाने पर वीडियो बनाने का वीडियो हो रहा है वायरल।
वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवती जो गुलाबी कलर के सलवार सूट में फिल्मी गाने की धुन पर सरयू नदी की जलधारा में ठुमके लगा रही है। वहीं दूसरे एक वीडियो में भी एक महिला फिल्मी गानों पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है। यह विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही वायरल हुआ था युवती का वीडियो। नए वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इनके मां बाप के संस्कारों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वही कुछ लोगों का कहना है कि आगे वाली पीढ़ी के संस्कार खत्म ही हो चुके है ।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"
1 thought on “Viral video : अयोध्या-फिर वायरल हुआ राम की पैड़ी पर रील बनाने का वीडियो ”
It’s very straiggtforward too fnd outt any topic oon nett ass cmpared to
textbooks, ass I fond thjis paragrapoh aat this site.