Janta Now
उत्तर प्रदेशजिलाबड़ौतबागपतराज्य

भारतीय जैन महासंघ ने बड़ौत में किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बड़ौत (baraut news today) के विहर्ष सागर सभागार में भारतीय जैन महासंघ द्वारा आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज व उनके संघ के पावन सानिध्य में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अनिल जैन, ममता जैन गन्नौर, प्रणव जैन व प्रशान्त जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आदीश जैन, अवि जैन, रजनीश जैन व गरिमा जैन ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मान समारोह का शुभारम्भ किया। सम्मान समारोह में निर्ग्रन्थ जैन पाठशाला में जैन धर्म की शिक्षा प्रदान करने वाले अध्यापकगणों और शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

दिल्ली, खेकड़ा, बड़ौत, बागपत, अमीनगर सराय, सरधना, रामपुर, खतौली, कॉंधला, शामली सहित 35 से ज्यादा निर्ग्रन्थ जैन पाठशालाओं ने लिया सम्मान समारोह में भाग



समारोह में दिल्ली, खेकड़ा, बड़ौत, बागपत, अमीनगर सराय, सरधना, रामपुर, खतौली, कॉंधला, शामली सहित 35 से ज्यादा मंदिरों में चल रही निर्ग्रन्थ जैन पाठशालाओं ने भाग लिया। पाठशाला में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये व सभी अध्यापकगणों व अतिथियों को सम्मान पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य व नाटको का मंचन किया गया। समारोह में सन्तोष जैन, सीमा जैन व अखलेश जैन ने भगवान के चित्र का अनावरण किया। डा रूचिका जैन, अखिल जैन, अमित जैन, अखलेश जैन व प्रदीप जैन द्वारा महाराजश्री को शास्त्र भेंट किये गये। ऋचा, नीतू, महिमा, शुचि व अंजु ने महाराजश्री को श्रीफल भेंट किये। समारोह संचालनर्त्ता डा रूचिका जैन व मंच सहयोगी नीरू जैन रही।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री केपी मलिक, भारतीय जैन महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री अखलेश जैन, उत्तर प्रदेश महामंत्री अमित जैन टटीरी, उत्तर प्रदेश मंत्री अतुल जैन बड़ौत, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जैन, जम्बू प्रसाद जैन गाजियाबाद, प्रवीन जैन लोनी, डा श्रेयांस जैन, सुनील जैन, प्रवीण जैन, प्रदीप जैन, सुभाष जैन, डीके जैन, डा रूचिका जैन, डिम्पल जैन, बबीता जैन बागपत, पूनम जैन, पारसी जैन, सुधा सुनील जैन, अलका दीपक जैन, अंजु प्रदीप जैन, रेखा कुमरेश जैन, नितिया जैन, दक्ष अंकित जैन, पूनम अनिल जैन सहित हजारों की संख्या में अभिभावकगण, अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।


Related posts

जाहिद कुरैशी का बागपत की राजनीति में शानदार आगाज

jantanow

Bulldozer Action : टूंडला अधिग्रहित दुकानों पर एनएचएआई का चला बुलडोजर

होली शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रशासन बधाई का पात्र : विनोद

jantanow

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विजेता बना गेटवे इंटरनेशनल स्कूल

jantanow

गुरुद्वारा गुरु का ताल के आगे भीषण सड़क हादसा , हादसे में घटनास्थल पर 5 लोगों की दर्दनाक मौत 

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कई विभागों द्वारा योजनाओं के स्टाल लगवाएं गये

Leave a Comment