रिपोर्ट,दिलीप कुमार
बस्ती रिपोर्टर – अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जातियों के आक्षरण में वर्गीकरण मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियों के घोषित भारत बंद कार्यक्रम से पूरे दिन जनपदीय प्रशासनिक अमला में उठा – पटक का दौर जारी रहा । विपक्षी पार्टियों की चट्टानी एकता ने भारत बंद कार्यक्रम से प्रदेश / देश की सरकार को यह संदेश दे दिया कि मनमानी व साजिश किसी की भी नही चलने पायेगी व संवैधानिक हकों पर डाका डालने वालों को उचित समय पर माकूल जवाब देते हुए बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा ।

Table of Contents
Toggleबस्ती सदर विधायक व सपा जिला अध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव ने बस्ती जिला प्रशासन को कराया अपनी ताकत का एहसास
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजातियों में आरक्षण वर्गीकरण का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ता जा रहा जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने चट्टानी एकता दिखाते हुए 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया है । बंदी के दौरान जनपद मुख्यालय पर बसपा , सपा व कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने जुलूस निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए देश व प्रदेश सरकार को चेताया ।
विपक्षी पार्टियों की चट्टानी एकता ने देश व प्रदेश की सरकार को चेताया
सुबह से ही जनपद की सड़कों पर समाजवादी झंडे व टोपियाँ दिखने लगीं साथ में जयभीम का नीला झंडा व तिरंगा भी लहराता नजर आया । धीरे – धीरे जनपद मुख्यालय के शास्त्री चौक पर हुजूम लगना शुरू हो गया जो जनपद की सड़कों से होते हुए सरकार विरोधी नारा लगाते हुए शहर के कई जगहों से गुजरा और आरक्षण में चल रहे सरकारी पेंच के प्रति लोगों को जागरूक किया ।
