Home » उत्तर प्रदेश » भारत स्काउट एंड गाइड की जिला रैली में दिखा प्रतिभा, कौशल और प्रेरणा का अद्भुत संगम

भारत स्काउट एंड गाइड की जिला रैली में दिखा प्रतिभा, कौशल और प्रेरणा का अद्भुत संगम

Picture of Baghpat

Baghpat

 

बागपत। देव इंटर कॉलेज, डौलचा में आयोजित तीन दिवसीय जिला सर्वोत्तम कैडेट रैली का समापन उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। भारत स्काउट और गाइड, बागपत जिला संस्था द्वारा आयोजित इस रैली में जिले के विभिन्न संस्थानों की स्काउट और गाइड टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया।

रैली में मार्चपास्ट, कैम्पिंग, प्राथमिक चिकित्सा, मीनार निर्माण, योग प्रदर्शन, स्किल ओ रामा, पायनियरिंग और कैम्प फायर जैसी रोमांचक गतिविधियों का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में देवनागरी इंटर कॉलेज, खट्टा प्रह्लादपुर ने सर्वोत्तम स्काउट कैडेट के सभी पुरस्कार जीते, जबकि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बावली ने गाइड विंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर तीनों पुरस्कार अपने नाम किए।

रैली का मुख्य आकर्षण हिमांशु मुछाल द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन रहा, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी श्री अरुण तिवारी ने स्काउटिंग के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व और समाज सेवा की भावना को बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने रैली के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई दी। इस रैली में मुख्यमंत्री द्वारा विवेकानंद यूथ अवार्ड प्राप्त अमन कुमार को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संरक्षक श्री रामकृष्ण शर्मा और पूर्व जिला मुख्ययुक्त डॉ. सुरेश कौशिक ने कर्मचारियों को कंबल भेंट कर उनके योगदान का सम्मान किया। वहीं, रैली के संयोजक और देव इंटर कॉलेज, डौलचा के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों, निर्णायकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए आयोजन की सफलता को टीमवर्क का परिणाम बताया।

सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री मयंक शर्मा ने युवाओं को स्काउटिंग के आदर्शों पर चलने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रैली को एक प्रेरणादायक आयोजन बताते हुए इसकी सफलता पर आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।

तीन दिनों तक चली इस रैली ने युवाओं के आत्मविश्वास, कौशल और समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखी।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स