कुठौंद : मंगलवार को प्रदेश के हाथरस जिले के रति भानपुर में बाबा नारायण हरि के सत्संग मंडल द्वारा विशाल सत्संग किया जा रहा था, की सत्संग समाप्त होने के बाद भीड़ की मची भगदड़ में एक सैकड़ा से भी ज्यादा भक्तों की मौत होने की खबर मिली है।
इस दुखद घटना पर भाजपा जनता पार्टी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने कहा कि यह बहुत दुखत हादसा हो गया ब्लॉक कुठौंद में पूजा शुक्ला नेता जी की मातृ शक्ति टीम ने ईश्वर से इस हादसे में दिव्यगत आत्माओं की शांति के लिएभगवान (ईश्वर) से प्रार्थना की और घायल भक्तों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है ।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"