आजमगढ़– प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एंटी करप्शन टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग के एडी बेसिक पर भी एफआईआर दर्ज कर ली है। इस छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।योगी सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद सरकारी कार्यालयों में घूसखोरी बंद होने का नाम नहीं ले रही है।
पूरा मामला आजमगढ़ के बेसिक शिक्षा कार्यालय में देखने को मिला है । जहां पर एडी बेसिक का बाबू घूस लेते हुए गिरफ्तार हुआ है। कक्षा 8 तक की मान्यता दिलाने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत ली जा रही थी । एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा,अधिकारी पर भी केस दर्ज।