Agra news: आगरा मे बीते कल सराफा बाजार में एक बड़ी दुर्घटना हुई हैं । चांदी की ढलाई वाली दूकान मे ब्लास्ट होने के कारण भयानक हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था की हादसे मे दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई और बुरी तरह एक घायल हुआ । बताया जा रही दूकान मे भारी मात्र मे केमिकल भी रखा हुआ था । ये हादसा तब हुआ जब दूकान मे कर्मचारी काम कर रहे थे, घटना के वक्त तीन कर्मचारी काम कर रहे थे। जिनके नाम राम, रवि और आकश बताएं जा रहे है । घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है । और शवों को शवग्रह मे रखा गया है ।
घटना के बाद बाजार मे अफरा तफरी मच गई आस-पास के लोगो का कहना की ब्लास्ट बहुत तेज हुआ था । धमाके की आवाज काफ़ी दूर तक सुनाई दी थी । सुचना पाकर मौक़े पर पुलिस पहुंची थी । डी.सी.पी. सिटी ने बताया घटना नमक की मंडी सराफा बाजार की है । चांदी पोलिश करने वाली दूकान मे भट्टी टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ था । घायलो को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया और एक का इलाज़ जारी है ।