युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ईकाई नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा जिला ब्लड बैंक के सहयोग से 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ग्राम फैज़पुर निनाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग रक्तदान करने के लिए आमंत्रित है। सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर सकेंगे। प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान का प्रतिशत मात्र 54 प्रतिशत है जबकि भारत सरकार द्वारा 60 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें युवा वर्ग की प्रतिभागिता महत्वपूर्ण है। स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित होता है। जनसाधारण को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जायेगा।
