Home » उत्तर प्रदेश » फिरोजाबाद » फिरोजाबाद :पत्नी का इश्क बर्दाश्त न हुआ ,शराब पिलाकर प्रेमी से उगलवाई उनकी प्रेम कहानी, और मरने तक मारा

फिरोजाबाद :पत्नी का इश्क बर्दाश्त न हुआ ,शराब पिलाकर प्रेमी से उगलवाई उनकी प्रेम कहानी, और मरने तक मारा

Picture of jantaNow

jantaNow

रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान

फिरोजाबाद : 25 फरवरी को हुई सटरिंग ठेकेदार की हत्या का पुलिस ने किया सनसनी खेज खुलासा। पुलिस की जांच में जो सामने निकलकर आया वह बेहद ही चौकाने वाला है। पुलिस के मुताबिक़ अबैध संबंधों के चलते हुई थी ब्रजेश की हत्या।

हत्यारे ने बेहद ही शातिराना अंदाज में खुद को पुलिस का सिपाही बताकर मृतक से पहले दोस्ती की और अन्य एक दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। क्युकी आरोपी की पत्नी से मृतक के थे विवाह के पूर्व प्रेम संबंध थे।इसी के चलतेआरोपी ने रची थी सटरिंग ठेकेदार के मौत की साजिश।

पत्नी का इश्क बर्दाश्त न हुआ: शराब पिलाकर प्रेमी से उगलवाई उनकी लव स्टोरी, और मरने तक मारा

दोस्त बनकर पहले उसने ठेकेदार को शराब पिलाई और शराब पिलाकर ब्रजेश को टूण्डला क्षेत्र के राजा के ताल के गैस प्लांट के पास मौत के घाट उतारा। Police की जांच में रॉड के प्रहार से मौत होने की बात पता चली। मामले में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने तीन टीमें गठित कीं। जांच के दौरान 50 स्थानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इसके बाद दो आरोपियों को उठाया गया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को किया गिफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला पंजिकृत कर आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेजा है ।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स