नई दिल्ली : भारत में रेलवे टिकट एजेंट बनना होगा बेहद आसान क्योंकि सीएससी ने सीएससी संचालकों को आईआरसीटीसी एजेंट बनना अनिवार्य कर दिया है.IRCTC एजेंट के लिए आवेदन करने के बाद सीएससी की तरफ से आपको कुछ ही दिनों के अंदर रेलवे टिकट बुकिंग की आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाता है. सीएससी की तरफ से दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बड़ी ही आसानी से अनलिमिटेड टिकट बुकिंग करके अपनी आमदनी को कई गुना बढ़ा सकते हैं .
Csc के माध्यम से एजेंट General, Tatkal, waiting,Rac टिकट सभी श्रेणियों की बड़ी ही आसानी से बुकिंग कर सकता है. टिकट बुकिंग के बाद प्रिंटआउट जनरेट होगी उस प्रिंटआउट पर आपकी पूरी डिटेल रहेगी . साथी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर एजेंट का नाम और एड्रेस प्रदर्शित होने लगेगा. आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए सीएससी संचालकों को किसी भी प्रकार का कोई अन्य एग्जाम नहीं देना होता है वह सीएससी की तरफ से निर्धारित शुल्क का भुगतान करके बड़े ही आसानी से आवेदन कर सकता है. सीएससी की तरफ से कुछ शर्तें रखी गई है की आप उसी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आपने पहले कभी भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपयोग में न लिया हो.
करते समय ध्यान रखने वाली बातें
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बनाते समय टिकट की राशि सीएससी वॉलेट से कटेगी जिसकी वजह से ही आपको कमीशन मिलेगा . अगर आप तरीके से शुल्क का भुगतान करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का कोई कमीशन नहीं दिया जाएगा
अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आपको टिकट बुकिंग कैसे करना है.
STEP 1 : सबसे पहले आपको गूगल या क्रोम ब्राउजर ओपन करना है
1. अब आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल www.irctc.co.in वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट पर जाकर एजेंट लॉगिन पर क्लिक करना है.
2. एजेंट लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी. इसमें आपको सीएससी की तरफ से दिया गया यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर ओटीपी के बटन पर क्लिक करके साइन इन करना है.
3. Sigh in बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपके आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ya ईमेल आईडी पर 6 अंक का आया हुआ ओटीपी आपको सबमिट करना है.
4. ओटीपी सबमिट करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा . इसमें आपको कहां से कहां तक ki यात्रा और किस तारीख किस क्लास में करनी है उसका चयन करके सर्च बटन पर क्लिक करना है.
5. सर्च बटन पर क्लिक करते हीआपके द्वारा चयनित स्टेशन से संबंधित स्टेशन तक संबंधित तिथि में जो भी ट्रेनें होंगे उन सभी ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी .
6. अब आपको आपकी सुविधा के अनुसार ट्रेन का चयन करना है . संबंधित ट्रेन का चयन करने पर जिस क्लास में यात्रा करनी है उस पर क्लिक करते ही सीट उपलब्धता की जानकारी आपके सामने होगी.
7. सीट उपलब्ध होने की स्थिति में हरे रंग से उपलब्ध सीटों की संख्या के सामने होगी. सीट उपलब्ध ना होने की स्थिति में WAL लिखकर आपके सामने संख्या प्रदर्शित होगी . यदि वेटिंग लिस्ट में भी उपलब्धता नहीं है तो नॉट अवेलेबल लिखा हुआ आएगा.
8. इसके बाद आपको पैसेंजर की संपूर्ण जानकारी बड़े ही सावधानी से आधार कार्ड या अन्य आईडी के मुताबिक दर्ज करनी है. पैसेंजर का नाम, उम्र और लिंग यदि पैसेंजर अपनी सुविधा अनुसार विंडो सीट लेना चाहता है तो उसका भी चयन करें.
9. इसके बाद यदि अन्य पैसेंजर और यात्रा कर रहे हैं तो उनकी भी डिटेल ऐड करते जाएं.
10. पैसेंजर की डिटेल दर्ज करने के बाद पैसेंजर का मोबाइल नंबर भी दर्ज करें .
11. दर्ज करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें और कैप्चा करें.
12. इसके बाद आपको यात्रा कर रहे हैं पैसेंजर के इंश्योरेंस के लिए यस या नो का चयन करना है.
13. इसके बाद पेमेंट करने के लिए पेमेंट पेज पर पहुंच जाएंगे.
14. पेमेंट करने के लिए सामने चार ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से आपको सीएससी का चयन करना है.
15. क्लिक करते ही आप के सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको अपने सीएससी आईडी और ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
16. क्लिक करते ही आपके वॉलेट से आपके कमीशन को छोड़कर टिकट की राशि काट ली जाएगी. और आपके सामने एक टिकिट प्रदर्शित होगी उसे आप प्रिंट करके अपने ग्राहक को दे सकते हैं.
17. ध्यान रहे कि टिकट बुकिंग करने से पहले आपकी सीएससी वॉलेट में पर्याप्त राशि होनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में ट्रांजैक्शन अपना कैंसिल हो जाएगा.
CSC Train Ticket Booking Commission कितना मिलेगा
सभी को यह जिज्ञासा होती है कि हम अगर काम करते हैं उसके एवज में हमें कमीशन कितना मिलेगा तो आपको बताते चलें कि आईआरसीटीसी के एजेंट को स्लीपर क्लास की टिकट के लिए लगभग 20 रुपए, और Ac टिकट के लिए ₹40 प्रत्येक PNR नंबर पर कमीशन मिलता है .
IRCTC Agent महीने में कितना कमीशन अर्जित कर सकते हैं
Irct एजेंट बनने के बाद आप महीने में तकरीबन ₹80000 तक कमिशन प्राप्त कर सकते हैं.
1 comment
Just a smiling visitor here to share the love (:, btw great style. “Better by far you should forget and smile than that you should remember and be sad.” by Christina Georgina Rossetti.