Home » उत्तर प्रदेश » दो लफंगे फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में होंगे आपके जानेआने प्रिय कलाकार सुरेंद्र मलानिया

दो लफंगे फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में होंगे आपके जानेआने प्रिय कलाकार सुरेंद्र मलानिया

Picture of Baghpat

Baghpat

दो लफंगे फिल्म की शूटिंग सम्पन्न: शरारती लफंगे पहुंचे हवालात

सुरेंद्र मलानिया

बागपत।

पिछले एक सप्ताह से बावली गांव में चल रही फिल्म की शूटिंग नशे को लेकर बनाई गई है। जिसमें गांव में नशे के प्रकोप और उससे बर्बाद हो रहे परिवारों की कहानी पर आधारित फिल्म ‘दो लफंगे’ की शूटिंग हाल ही में सम्पन्न हुई। यह फिल्म दो बदमाश लड़कों की कहानी है, जो गांव के सबसे बड़े लफंगे माने जाते हैं और अपनी शरारतों से पूरे गांव को परेशान करके रखते हैं।

ये दोनों लड़के आवारागर्दी, बदतमीजी और हुड़दंग मचाने में माहिर हैं। शादी-ब्याह में हंगामा खड़ा करना, दुकानदारों से जबरन सामान उठाना, और लोगों को बिना वजह तंग करना उनकी आदत बन चुकी है। उनकी बदमाशियों से तंग आकर गांव वालों ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी हरकतें दिन-ब-दिन बढ़ती ही गईं।

हालात तब और बिगड़ जाते हैं, जब ये दोनों लफंगे गांव में फैल रहे नशे के कारोबार में शामिल हो जाते हैं। पहले तो वे नशे का सेवन करते हैं, लेकिन जल्द ही वे इसे बेचने का धंधा भी शुरू कर देते हैं। गांव के कई नौजवान उनकी वजह से नशे की चपेट में आकर अपनी जिंदगी बर्बाद करने लगते हैं।

उनकी हरकतें गांव वालों के लिए मुसीबत बन जाती हैं, लेकिन गांव के दबंग जमींदार के साथ मिलीभगत होने के कारण कोई भी उनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं करता। जमींदार उन्हें अपने नशे के धंधे में इस्तेमाल करता है और उनकी गुंडागर्दी के दम पर पूरे गांव को डराए रखता है।

लेकिन जब उनकी शरारतें हद से ज्यादा बढ़ जाती हैं और गांव के कई परिवार तबाह होने लगते हैं, तो गांव वाले मिलकर उनके खिलाफ विद्रोह करने का फैसला करते हैं। वे पुलिस को सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराते हैं और एकजुट होकर उनके आतंक के खिलाफ खड़े हो जाते हैं।

अंततः पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है और उनके खिलाफ नशे का कारोबार और गुंडागर्दी के कई आरोप लगते हैं। गांव वालों को राहत की सांस मिलती है, और वे यह ठान लेते हैं कि अब वे मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और अपने गांव को इस बर्बादी से बचाएंगे।

फिल्म के निर्देशक सन्नू राजा व मिंटू शर्मा है वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ विनोद तोमर का कहना है कि ‘दो लफंगे’ सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं है, बल्कि यह एक सख्त संदेश देती है कि अगर गलत राह पर चलने वालों को समय रहते नहीं रोका गया, तो उनके कारण पूरे समाज को भयानक अंजाम भुगतना पड़ सकता है। फिल्म जल्द ही यू ट्यूब चैनल पर रिलीज होगी और दर्शकों को नशे के खिलाफ जागरूक करेगी। मुख्य कलाकार डॉ विनोद तोमर, मिंटू शर्मा, सन्नू राजा, प्रीति सिंह, खुशबू सिरोही, अनुज जैन, पूजा सिंह, विपिन कुमार, सलमान रंगरेज आदि रहे।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स