Home » जालौन » जिला » चमत्कारी बाबा मोहनराम धाम बागपत में हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन

चमत्कारी बाबा मोहनराम धाम बागपत में हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत,जनपद बागपत के बागपत शहर में स्थित बाबा मोहनराम धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव में दिल्ली एनसीआर सहित दूर-दराज क्षेत्रों से आये सैकड़ो श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में अर्जी लगायी और बाबा मोहनराम जी के परमभक्तों में शुमार संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी का पूजन कर गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव
धाम में विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ो श्रद्धालुओं ने बाबा मोहनराम जी के परमभक्तों में शुमार संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी का पूजन कर मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

इस अवसर पर डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी ने विभिन्न परेशानियों से पीड़ित श्रद्धालुओं की समस्या को बाबा मोहनराम जी के दरबार में रखा और उनके निवारण के लिए बाबा मोहनराम जी से प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने संकटों के निवारण के लिए बाबा मोहनराम जी और संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनेकों श्रद्धालुओ ने संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी के माध्यम से और बाबा मोहनराम के आर्शीवाद से अपने साथ हुए चमत्कारों को एक-दूसरे के साथ साझा किया और बताया कि संकट निवारण के लिए जब वे सभी जगह से थक हार चुके थे, उस समय कोई चमत्कारी शक्ति हमें बाबा मोहनराम धाम बागपत में खींच लायी और यहां पर संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी के आर्शीवाद से हमारे संकटों का निवारण हुआ।

चमत्कारी बाबा मोहन राम धाम बागपत में अर्जी लगाने दीपावली, होली, रक्षाबन्धन व गुरू पूर्णिमा पर दिल्ली एनसीआर सहित दूर-दराज क्षेत्रों से पहुॅचते है सैंकड़ो श्रद्धालुगण

एक भक्त ने बताया कि चमत्कारी मोहनराम धाम बागपत में दीपावली, होली, रक्षाबन्धन व गुरू पूर्णिमा चार बड़े पर्व मनाये जाते है। इसके अलावा बाबा मोहनराम जी का यह धाम हर महीने के पहले शनिवार को बाबाजी के दर्शनों के लिए मंगलकारी माना जाता है।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स