Home » धर्म » Haridwar: चमत्कार की आस में ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे को गंगा में डुबोती रही मौसी ,मासूम बच्चे की हुई मौत

Haridwar: चमत्कार की आस में ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे को गंगा में डुबोती रही मौसी ,मासूम बच्चे की हुई मौत

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान 

Haridwar : Haridwar Har Ki Pauri News Today हरिद्वार से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है ।तंत्र मंत्र के चक्कर मे पडकर मौसी ने ली मासूम की जान मृत मासूम बच्चे उम्र 7 वर्ष की है।यह बच्चा ब्लड कैंसर से पीड़ित था उसका इलाज दिल्ली मे चल रहा था। इलाज के दौरान डॉक्टरों के द्वारा जवाब दे दिया गया की बचने की उम्मीद कम है ।

 

बच्चे की मां का दर्द उसकी बहन यानी बच्चे की मोसी से देखा नहीं गया इसलिए बच्चे की मोसी ने किसी बाबा (तांत्रिक) से संपर्क किया । बाबा ने उस पीड़ित परिवार को अंधविश्वास की ओर की तरफ का रास्ता दिखाया फिर गंगा स्नान करते समय डूबकी लगवाओ ठीक हो जायेगा ।

फिर बच्चे के माता पिता और मोसी ने वही किया जो बाबा ने कहा वह लोग मासूम को लेकर हरिद्वार हरीकी पौड़ी जाते है । और हरकी पैड़ी जाकर बाबा के कथन अनुसार बच्चे को लगातार तक़रीबन 5 मिनट तक डुबकी लगाई । घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने जब यह दृश्य देखा तो उनके पैरों के ताले से जमीन खिसक गई ।

 

बच्चों को जब बाहर निकल गया तब वह मर चुका था। श्रद्धालियों के द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस बच्चे को अस्पताल मे भर्ती कराया लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स