जालौन,78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय गौरव के महापर्व 78 वे स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर बीजेपी की मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने ध्वजारोहण कर भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अद्वितीय त्याग और अटूट समर्पण के साथ सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों का स्मरण कर टी आर पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ उन्हें सादर नमन किया ।
सोलर पम्प का वितरण पारदर्शी तरीके से लक्ष्य के सापेक्ष किया जायें
कुठौंद नगर में तिरंगा यात्रा निकाल कर जय हिंद ,जय भारत की जय, वन्दे मातरम् के नारे बाजी के साथ नगर में रैली निकाली गई, पूजा शुक्ला नेता जी क्षेत्र के विभिन्न संस्कृत कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया।
इस अवसर पर साथ में मण्डल प्रभारी अमित नीखरा, कुठौद हल्का इंचार्ज एस आई सचिन शुक्ला,प्रबंधक अंकित मिश्रा,अमेंय पाण्डेय, सौरभ,निशी मिश्रा, सुभषा, थाना स्टाप सहित, जनप्रतिनिधिगण मण्डल के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता जनमानस बन्धु उपस्थित रहे हैं।