ब्यूरो रिपोर्ट ,रामनरेश ओझा
Jalaun News: जालौन औरैया रोड पर जगनेवा मोड़ के पास तेज रफ्तार के कहर ने ली बाइक सवार की जान। सुचना के मुताबिक़ देर शाम लगभग 8:30 बजे जगनेबा मोड़ पर भीषण एक्सीडेंट देखनेको मिला।तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी जोर दार टक्कर बाइक सवार को जिससे बाइक सवार की हुई मौके पर दर्दनाक मौत ।
मृतक युवक वीर सिंह कुशवाहा पुत्र जय लाल कुशवाहा ग्राम जगनेबा थाना जालौन का बताया जा रहा है। वह देर शाम अपने खेत से वेजर कतर कर घर लौट रहा था ।जगनेबा निवासी युवक वीर सिंह जो अपनी बाइक HF डीलेक्स गाड़ी से घर की ओर आरहा था तभी पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया ।