Home » Education » Baghpat News:रक्षा मंत्रालय की प्रश्नोत्तरी में अव्वल रहकर कशिश ने बढ़ाया विद्यालय का मान

Baghpat News:रक्षा मंत्रालय की प्रश्नोत्तरी में अव्वल रहकर कशिश ने बढ़ाया विद्यालय का मान

Baghpat News
Picture of Baghpat

Baghpat

बागपत: (Baghpat News ) सरूरपुर खेड़की के इंटरमीडिएट कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा कशिश, जो कि ट्यौढी गांव की निवासी है, ने रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने का निमंत्रण प्राप्त हुआ, जिसके उपलक्ष्य में विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कशिश की इस सफलता को गर्व का विषय बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 250 प्रतिभागियों में स्थान प्राप्त करना विद्यालय के लिए गौरव की बात है।

Baghpat News | राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में अव्वल रहकर जिले का मान बढ़ाने पर कशिश हुई सम्मानित

Baghpat News

कशिश, 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेकर आजादी के जश्न का हिस्सा बनेगी और दिल्ली से लौटकर अपने अनुभवों को सहपाठियों के साथ साझा करेगी। कशिश के बड़े भाई वासु कुमार भी इस समारोह में उनके साथ होंगे। इसके अलावा, कशिश के परिवार से अमन कुमार का चयन भारत सरकार के विशेष अतिथि के रूप में हुआ है, और वे अपनी माता अनीता देवी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित होने पर विद्यालय ने किया सम्मानित*

कशिश की इस उपलब्धि पर विद्यालय के अन्य छात्रों ने भी उन्हें बधाई दी और प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि कशिश की मेहनत और लगन सभी छात्रों के लिए प्रेरणादायक है।

भारतीय नवप्रवर्तकों के लिए हंड्रेड का निमंत्रण, शिक्षा में नवाचार को मिलेगी वैश्विक मान्यता

Baghpat
Author: Baghpat

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स