Home » उत्तर प्रदेश » कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ: सांस्कृतिक एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश

कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ: सांस्कृतिक एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश

Picture of Baghpat

Baghpat

गाजियाबाद, 10 दिसंबर 2024 – देश की विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र (माय भारत), गाजियाबाद द्वारा चौथे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ शहीद ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह आयोजन गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया गया है।

Jalaun : जालौन पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को पकड़ा

इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा, बडगाम, श्रीनगर, अनंतनाग, बारामुल्ला और कुपवाड़ा जैसे जिलों से आए 132 युवा प्रतिभागी छह दिनों तक भारत की सांस्कृतिक धरोहर को जानने, सीखने और एकता के सूत्र में बंधने का अनूठा अनुभव प्राप्त करेंगे।


युवाओं के लिए प्रेरणादायक संबोधन

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा, “यह कार्यक्रम भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर और एकता की भावना का प्रतीक है। युवा पीढ़ी हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। उन्हें जागरूक और सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। यह कार्यक्रम उन्हें न केवल सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराएगा, बल्कि राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को भी स्पष्ट करेगा।”

कश्मीरी युवा

8वीं एनडीआरएफ बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर पी.के. तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि “इस कार्यक्रम से युवाओं को एकता और सद्भाव का संदेश मिलेगा। साथ ही, यह उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।”


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में झलकी भारत की विविधता

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं, जहां कश्मीर और अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने अपनी पारंपरिक नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। बारामुला और कुपवाड़ा की टीमों ने राजस्थानी कालबेलिया नृत्य पेश किया, जबकि ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, पटेल नगर की सांस्कृतिक टीम ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया।


विशेषज्ञों से संवाद और मार्गदर्शन

युवाओं को देश की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक चुनौतियों को समझने के लिए विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। डॉ. राजीव कुमार ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। डॉ. शिव पूजन पाठक ने कश्मीर घाटी की समस्याओं और संभावनाओं पर चर्चा की। शैलेंद्र पाठक ने स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। सुमित अंकुर सिंह ने नशा मुक्ति पर प्रेरणादायक सत्र प्रस्तुत किया। इसके अलावा, एनडीआरएफ द्वारा एडवेंचर गतिविधियों जैसे जिपलाइनिंग, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, और टीम वर्क पर आधारित कार्यशालाएं आयोजित की गईं।


युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

नेहरू युवा केन्द्र, गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को नेतृत्व क्षमता, कौशल विकास और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। छह दिनों के दौरान युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन, उद्यमिता विकास, भाषा ज्ञान, साइबर क्राइम से बचाव, और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही, गाजियाबाद और आसपास के प्रमुख पर्यटन और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने युवाओं को हर गतिविधि में पूरी भागीदारी और जागरूकता के साथ शामिल होने के लिए प्रेरित किया।


एकता और विकास का संदेश

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को भारत की विविधता और संस्कृति से जोड़ना और उन्हें समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए प्रेरित करना है। माय भारत यूथ लीडर अमन कुमार सहित कई युवा स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान का माध्यम नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण के प्रति युवाओं को प्रेरित करने वाला एक सशक्त मंच भी है। ऐसे आयोजनों से न केवल कश्मीर के युवा, बल्कि देश भर के प्रतिभागी एकता, सद्भाव और विकसित भारत के सपने को साकार करने में योगदान देंगे।


युवाओं में आशा और प्रेरणा का संचार करते हुए यह कार्यक्रम एक नई दिशा और दृष्टिकोण देने का प्रयास है, जो भारत की अखंडता और विविधता को और मजबूत बनाएगा।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स