Janta Now
उत्तर प्रदेशबागपत

महेश शर्मा लगातार तीसरी बार बने लायंस क्लब बागपत के अध्यक्ष

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत नगर में लायंस क्लब बागपत का 44 वॉं अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अधिष्ठापन समारोह में लायंस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश शर्मा और उनकी केबिनेट का शपथग्रहण समारोह हुआ। बागपत के प्रमुख समाजसेवी महेश शर्मा को लगातार तीसरी बार निर्विरोध लायंस क्लब बागपत का अध्यक्ष चुना गया है।महेश शर्मा

लायंस क्लब बागपत ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊॅंगा – महेश शर्मा, अध्यक्ष लायंस क्लब बागपत

लायन महेश शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब बागपत ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभायेंगे। इस अवसर पर लायंस क्लब बागपत के नये सदस्यों को शपथ दिलायी गयी और उनका सम्मान किया गया। बागपत के ईंट भट्टा कारोबारी और नवीन सदस्य नीरज नैन ने कहा कि लायंस क्लब निस्वार्थ भाव से पूरे विश्व में सेवा कार्य करता है। कहा कि वे आज इस संस्था का हिस्सा बनकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। लायंस क्लब बागपत के उपसचिव एवं पूर्व प्रधानाचार्य लायन जयपाल शर्मा ने मंच का संचालन किया।

इग्नू को नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटी बनाने में योगदान देने पर अमन हुए सम्मानित

लायंस क्लब बागपत क्लब निस्वार्थ भाव से पूरे विश्व में सेवा कार्य करता है, मैं इस संस्था का हिस्सा बनकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅं – नीरज नैन, नवीन सदस्य

इस अवसर पर राजपाल शर्मा वात्सायन पैलेस वाले, राजेन्द्र यादव, एड़वोकेट परमवीर शर्मा, अजय शर्मा, वेदप्रकाश भारद्वाज, विपिन यादव, प्रमोद प्रकाश शर्मा, श्रद्धानन्द त्यागी, जेपी गुप्ता, विजयपाल यादव, एमजेएफ गजेन्द्र सिंह बली एड़वोकेट, विनय मित्तल, आलोक भटनागर, अरविन्द संगल, सुशील श्रीवास्तव, पारूल नैन, समय सिंह, अमित शर्मा, अमिता शर्मा, मास्टर बशीर अहमद, ब्रजमोहन गौतम, डाक्टर सुरेश चन्द कौशिक, पंकज गुप्ता टटीरी, विरेन्द्र त्यागी आदि उपस्थित थे।

Related posts

जनपद रामपुर की ₹610 करोड़ की 84 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी

jantanow

बड़ौत के ईमली वाले मन्दिर में जन्माष्टमी पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

jantanow

उड़ान यूथ क्लब ने दिग्विजय महोत्सव का किया शुभारंभ, क्विज एवं लेखन प्रतियोगिता में ऑनलाइन कीजिए प्रतिभाग

Baghpat

प्रसिद्ध जैन संत विज्ञान सागर महाराज के दर्शनों को छपरौली में उमड़ी भीड़

jantanow

सौरभ गुप्ता को किया महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सम्मानित

jantanow

पिकअप और ऑटो की टक्कर से 10 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

Leave a Comment