Janta Now
बस्तीउत्तर प्रदेश

सचिव संदीप चौधरी की मिलीभगत से भदावल कला में उड़ रही मनरेगा एक्ट की धज्जियां

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

हर्रैया ( बस्ती ) – विकासखण्ड हर्रैया में तैनात सचिव संदीप चौधरी की मिलीभगत से ग्राम पंचायत भदावल कला में मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है । सचिव संदीप चौधरी ऐसे सचिव है जो ब्लाक मुख्यालय पर बैठकर अपना कमीशन लेकर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की फाइलों पर हस्ताक्षर कर देते हैं चाहे ग्राम पंचायत में धरातल पर विकास कार्य हो या न तो इनको इससे मतलब नही रहता है । सचिव संदीप चौधरी की मनमानी / लापरवाही से ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाएं दम तोड़ रही है ।सूत्रों की माने तो पूर्व में विकासखण्ड दुबौलिया में भी संदीप चौधरी ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का रिकार्ड तोड़ा था अभी भी कई ग्राम पंचायतों में की गई भ्रष्टाचार की फाइलें आफिसों में लटकी पड़ी है यदि दुबौलिया ब्लाक में सचिव संदीप चौधरी के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों की निष्पक्ष जांच हो जाएं तो सचिव संदीप चौधरी समेत अन्य कई जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है ।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत भदावल कला में 09 साइडों का आनलाइन मस्टर रोल जारी है जिसमें 01 सार्वजनिक स्थान पर वृक्षारोपण एवं 06 पीएम आवास की मनरेगा मजदूरी और 02 मनरेगा कार्य चल रहा है लेकिन रोजगार सेवक राम नेवाज द्वारा मनरेगा मज़दूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है । ग्राम प्रधान रोशन अली एवं सचिव संदीप चौधरी की सह पर रोजगार सेवक द्वारा वृक्षारोपण कार्य का फोटो मिट्टी पटाई कार्य में अपलोड किया जा रहा है ।

वृक्षारोपण कार्य का फोटो मिट्टी पटाई कार्य में अपलोड करने के बाद जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अपना हिस्सा लेकर फर्जी अपलोड फोटो वेरीफाई किया जा रहा है । तकनीकी सहायक (जे ई ) भी फर्जी एम बी करने के आदी है ग्राम प्रधान और सचिव की सह पर फर्जी एम बी कर देते हैं । वृक्षारोपण कार्य में प्रयुक्त फोटो को मिट्टी पटाई कार्य में प्रयोग करना पूरे जिले जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है । इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है जांच करवा कर कार्रवाई करता हूं ।

Related posts

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल 2022-23 सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित

jantanow

विश्वविख्यात जैन तीर्थ बड़ागांव में मनाया गया पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव

विवेक जैन ( बागपत )

ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर बागपत द्वारा मनाया गया शिव जयंती महोत्सव

jantanow

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में डैशबोर्ड के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न

उरई विकास भवन के कर्मचारी ने नोकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 10 लाख

jantanow

श्री राम कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

jantanow

Leave a Comment